Amreshwar Dham: इस मिनी बाबा धाम की ओर खींचे चले आते हैं शिव भक्त, लगती है हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़
Advertisement
trendingNow12619689

Amreshwar Dham: इस मिनी बाबा धाम की ओर खींचे चले आते हैं शिव भक्त, लगती है हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Amreshwar Dham Jharkhand Tourism: झारखंड में एक से एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं लेकिन यहां एक ऐसा प्राचीन मंदिर जिसकी अनेक मान्यता है. जो लोगों के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक केंद्र है. आइए इस पुराने शिव मंदिर के बारे में विस्तार से जानें.

Amreshwar Dham, Jharkhand

temples in Jharkhand: झारखंड में एक से एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं चाहे वो दुमका का मलूटी मंदिर हो या फिर देवघर का बाबा धाम हो. रांची के पहाड़ी मंदिर से लेकर तमाड़ के देवड़ी मंदिर तक हर प्राचीन मंदिर का अपना एक समृद्ध इतिहास है. झारखंड में एक से एक प्राचीन मंदिरों हैं, इन्हीं में से एक है आमरेश्वर धाम जो एक दर्शनीय स्थल के रूप में लोगों के बीच प्रसिद्ध हो रहा है. पवित्र धाम को अंगराबाड़ी के रूप में जाना जाता है. मौके मौके पर भगवान शिव के भक्त शिवलिंग की विशेष पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. खासकर शिवरात्रि और सावन के महीने में जो लोग रांची घूमने आते हैं वो आमरेश्वर भी जरूर आते हैं. 

खूंटी जिले में स्थित आमरेश्वर धाम मंदिर 
झारखंड के खूंटी जिले में स्थित आमरेश्वर धाम मंदिर शिव भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है जो राज्य की राजधानी रांची से करीब 45 किलोमीटर दूर है. आमरेश्वर धाम मंदिर बड़ी ही आसानी से रेल मार्ग, हवाई मार्ग या सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है. रेलवे स्टेशन हटिया जंक्शन इसके सबसे पास है. श्रावण माह में श्रद्धालु पैदल भी बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. अंगराबाड़ी प्रांगण में कई हिंदू देवी-देवताओं की भी विशेष पूजा अर्चना की जाती है. 

क्यों पड़ा आमरेश्वर धाम नाम 
खूंटी के अंगराबाड़ी को झारखंड का मिनी बाबा धाम कहा जाता है जिसका इतिहास करीब 100 साल पुराना है. हालांकि, मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला पूरे साल जारी रहता है लेकिन सावन में भक्तों की संख्या बढ़ जाती है. बाबा पर जल अर्पण के लिए भक्त पहुंचते हैंय लोग कांवर यात्रा कर पैदल ही आमरेश्वर धाम आते हैं. आमरेश्वर धाम को लेकर बताया जाता है कि धाम में जो शिवलिंग है वह स्वयंभू है. यह शिवलिंग आम के पेड़ के नीचे सुशोभित था जिसकी वजह से शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मंदिर कोआमरेश्वर धाम नाम दिया. अंगराबाड़ी यानी आमरेश्वर धाम झारखंड का एक प्रमुख दर्शनीय और धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Tanot Mata Mandir: पाकिस्तान के 3000 बम हो गए थे फुस्स, इस चमत्कारी मंदिर की एक ईंट नहीं हिला पाई थी दुश्मन की सेना 

और पढ़ें- Shiv Mandir: शिवजी के 8 अद्भुत स्वरूपों के एक बार में दर्शन, दुनिया में इकलौती है भोले बाबा की यह सुंदर प्रतिमा 

और पढ़ें- Durga Mandir: इस मुस्लिम देश में 300 साल से जल रही माता की अखंड ज्योत, अद्भुत है मां दुर्गा का यह मंदिर 

Trending news