Bhai Dooj 2023 kab hai: भाई दूज का पर्व कार्तिक शुक्ल की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है. इस साल भाई दूज पर्व की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति है. जानें भाई दूज मनाने की सही तारीख और शुभ मुहूर्त.
Trending Photos
Bhai Dooj 2023 Date: 5 दिवसीय दीपोत्सव पर्व का आखिरी दिन होता है भाई दूज का दिन. यह पर्व कार्तिक शुक्ल की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल कार्तिक शुक्ल की द्वितीया तिथि 14 नंवबर 2023 की दोपहर 02.36 बजे से शुरू होगी और 15 नंवबर की दोपहर 01.47 बजे समाप्त होगी. इस तरह द्वितीया तिथि 2 दिन रहने से लोगों में भाई दूज मनाने को लेकर असमंजस की स्थिति है. ऐसे में जानना जरूरी है कि भाई दूज का पर्व 14 नवंबर को मनाना शुभ है या 15 नवंबर को.
कब है भाई दूज?
पंचांग के अनुसार भाई दूज 14 नवंबर की दोपहर को शुरू होगी और 15 नवंबर दिन बुधवार को खत्म होगी. उदया तिथि के अनुसार भाई दूज का पर्व 15 नवंबर 2023, बुधवार को मनाना शुभ रहेगा. 15 नवंबर को भाई दूज पर भाई के माथे पर तिलक करने के 2 शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त 15 नवंबर की सुबह 6 बजकर 44 मिनट से सुबह 9 बजकर 24 मिनट तक है. वहीं दूसरा शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजे तक है.
ऐसे मनाएं भाई दूज
भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं करती हैं. ताकि उनके भाई की उम्र लंबी हो, उसे अकाल मृत्यु का खतरा ना रहे. मान्यता है कि जो भाई अपनी बहनों से भाई दूज का टीका लगवाते हैं उन्हें अकाल मृत्यु का खतरा नहीं रहता है.
भाई दूज के दिन यमुना या अन्य किसी पवित्र नदी के जल से स्नान करना बहुत शुभ माना गया है. इसके बाद भाई अपनी बहनों के घर जाएं और वहां उनके हाथ का बना भोजन करें. इसके बाद बहन से तिलक लगवाकर उसका आशीर्वाद लें. उसे भेंट दें. एक-दूसरे को मिठाई खिलाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)