Chanakya niti on donation: आचार्य चाणक्य की नीति शास्त्र जीवन को सही तरीके से जीने के लिए कई नियमों के बारे में बताती है. ठीक वैसे ही आचार्य चाणक्य का मानना है कि दान करना सबसे उत्तम कार्य है. दरअसल चाणक्य का मानना है कि दान करने से पैसे घटता नहीं बल्की और बढ़ता ही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि दान किस जगह करना उचीत है. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को इन तीन जगहों पर अवश्य दान करना चाहिए, जो कि फायदेमंद साबित होता है. ऐसा करने से पैसा घटता नहीं बल्कि और बढ़ता ही है.


गरीबों या जरूरतमंदों को करें दान


चाणक्य नीति के अनुसार यदि व्यक्ति के पास पैसों की कोई कमी नहीं है तो उसे इन तीन जगहों पर अवश्य ही दान करना चाहिए. पहला है जरूरतमंदों को दान करना. गरीबों के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च करें. दरअसल यहां पर पैसा खर्च करना व्यर्थ नहीं जाएगा. आचार्य चाणक्य का मानना है कि इस जगह पर पैसा खर्च करने से मन में यह संतुष्टि होती है कि आपका पैसा धार्मिक और सामाजिक कार्य में लग रहा है, जो कि दिल और मन को अंदर से संतुष्ट करेगा.


Astro Tips: बिजनेस में हो रहा है घाटे पर घाटा? धीरेंद्र शास्त्री के ये 3 उपाय दिलाएंगे जबरदस्त सफलता!
 


धर्म कर्म के नाम पर लगाएं पैसा


आचार्य चाणक्य के अनुसार पैसा खर्च करने के लिए दूसरी सबसे उचित जगह है धर्म कर्म. धार्मिक कार्यों में पैसा निवेश करना भी सही माना गया है. आचार्य चाणक्य का कहना है कि व्यक्ति को मंदिर या फिर धार्मिक स्थल पर अवश्य ही दान करना चाहिए.


Shani Jayanti 2024: कुंडली में शनि दे रहे हैं दुख, तो शनि जयंती पर कर लें ये काम, झट प्रसन्न हो जाएंगे न्याय के देवता
 


समाज और देश कल्याण में दान करें पैसा


आचार्य चाणक्य का कहना है कि समाज, देश के कल्याण और सामाजिक कार्यों में पैसा लगाना वेस्ट नहीं जाता है. इन जगहों पर पैसे लगाने से धन की कमी नहीं बल्कि बढ़ोतरी होती है. इसलिए जब भी मौका मिले तो इन तीन जगहों पर कभी भी पैसा निवेश करने का मौका मिले तो अवश्य करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)