Chanakya Niti For Money: याद रख लें चाणक्‍य नीति की ये अहम बातें, पूरी जिंदगी धन वर्षा करेंगी मां लक्ष्‍मी
Advertisement
trendingNow11020286

Chanakya Niti For Money: याद रख लें चाणक्‍य नीति की ये अहम बातें, पूरी जिंदगी धन वर्षा करेंगी मां लक्ष्‍मी

हमेशा धनवान (Rich) बने रहना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्‍य (Acharya Chanakya) द्वारा बताई गई कुछ बातों को अपनी जिंदगी (Life) में उतार लें. इससे मां लक्ष्‍मी (Maa Laxmi) आप पर हमेशा मेहरबान रहेंगी. 

(फाइल फोटो)

Chanakya Niti: दिवाली (Diwali) साल में एक बार मनाई जाती है और इस दिन मां लक्ष्‍मी (Maa Laxmi) की पूजन करके उनसे प्रार्थना की जाती है कि वो पूरे साल हम पर अपनी कृपा बनाए रखें. हालांकि साल भर में हम कई ऐसी गलतियां (Mistakes) कर बैठते हैं कि मां लक्ष्‍मी रूठकर हमारे घर से चली जाती हैं. लेकिन आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिनका आप पालन करें तो पूरी जिंदगी मां लक्ष्‍मी आप पर मेहरबान रहेंगी. लिहाजा चाणक्‍य नीति (Chanakya Niti)  में बताई गई धन संबंधी ये बातें अपनी जिंदगी में जरूर उतार लें. 

  1. चाणक्‍य नीति में बताए गए हैं मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के तरीके 
  2. पूरी जिंदगी मेहरबान रहती हैं लक्ष्‍मी जी 
  3. व्‍यक्ति पर हमेशा रहता है ढेर सारा पैसा  

बेहद जरूरी है धन 

अर्थशास्‍त्र और कूटनीति के ज्ञाता आचार्य चाणक्य ने कहा है कि धन (Money) व्‍यक्ति का सच्चा मित्र होता है क्‍योंकि वह पूरी जिंदगी आपके काम आता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास हमेशा धन रहे और आप उसका सही उपयोग करें. आइए जानते हैं पूरी जिंदगी धन का साथ पाने के लिए चाणक्‍य नीति की कौनसी बातों का पालन करना जरूरी है. 

धन को रोकें नहीं: धन को कभी भी रोककर नहीं रखना चाहिए. उसे हमेशा बढ़ाते रहने के लिए उसका उपयोग व्‍यापार बढ़ाने और निवेश करने में करना चाहिए. 

फिजूलखर्ची से बचें: ढेर सारा पैसा होने का मतलब यह नहीं है कि उसे पानी की तरह बहाया जाए. हमेशा सोच-समझकर पैसा खर्च करें और मुश्किल वक्‍त के लिए बचत करके रखें. वरना गरीबी में अपने भी साथ नहीं देते. 

यह भी पढ़ें: Narak Chaudash 2021: आज इस खास तरीके से कर लें स्‍नान, पाप भी खत्‍म होंगे और नरक जाने के डर से भी मिलेगी मुक्ति

ईमानदारी से कमाएं पैसा: किसी को धोखा देकर या हड़पकर जमा किया गया पैसा कभी नहीं टिकता. यदि आप चाहते हैं कि पूरी जिंदगी आपके पास पैसा रहे तो उसे अपनी मेहनत और ईमानदारी से कमाएं. 

ऐसी जगह रहें जहां पैसा बढ़े: जिंदगी में खूब पैसा कमाने के लिए जरूरी है कि ऐसी जगह रहें जहां पर आपकी आय लगातार बढ़ती रहे. सुनसान या बंजर जगह पर रहने से आपका धन नहीं बढ़ेगा. 

धन संबंधी राज न बताएं: कभी भी किसी को यह न बताएं कि आपके पास कितना पैसा है. दूसरों को अपने धन संबंधी राज बताना मुसीबतों को बुलावा देना है. 

दान-पुण्‍य करना न भूलें: यदि मां लक्ष्मी की कृपा से आपके पास ढेर सारा पैसा है तो उसे दान-पुण्‍य में जरूर लगाएं. दूसरों के उपयोग में न आने वाला पैसा बरकत नहीं लाता है. जबकि दान देने से पैसा बढ़ता जाता है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news