Chandra Grahan 2022 Date Time in India: कल यानी कि 16 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण है और दुनिया के कई हिस्‍सों में दिखाई देगा. हालांकि यह खग्रास चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. दरअसल, जब सूर्य, धरती और चंद्रमा तीनों एक सीध में आ जाते हैं तो इस स्थिति में धरती की छाया चंद्रमा पर पड़ने लगती है. तब इसे चंद्र ग्रहण कहा जाता है. 


चंद्र ग्रहण का भारत में समय 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2022 का पहला चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 16 मई, सोमवार की सुबह 07.57 बजे शुरू होगा. यह चंद्र ग्रहण दोपहर के 12:20 बजे तक रहेगा. यानी कि इस चंद्र ग्रहण का ग्रहण काल करीब 5 घंटे का होगा. हालांकि भारत में नहीं दिखने के कारण इसका सूतक काल मान्‍य नहीं होगा. 


ब्‍लड मून दिखने की वजह 


चंद्र ग्रहण के दिन चंद्रमा लाल रंग का दिखाई देगा. इसलिए ब्‍लड मून कहा जाता है. ग्रहण के दौरान चंद्रमा के रंग बदलने को लेकर वैज्ञानिकों मानना है कि इस दौरान सूरज की रोशनी पृथ्वी से होकर चंद्रमा पर पड़ती है. इसलिए ग्रह की छाया पड़ने के चलते चंद्रमा का रंग ग्रहण के दौरान बदल जाता है. इस दौरान चांद का रंग लाल, तांबे जैसा नजर आने लगता है. जो लोग कल का ब्‍लड मून देखना चाहते हैं वे नासा की साइट या ट्विटर अकाउंट पर जाकर इसकी लाइव स्‍ट्रीम देख सकते हैं. नासा सुबह 8.33 बजे से इसकी लाइव स्ट्रीम दिखाएगी.


यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2022: 80 साल बाद चंद्र ग्रहण पर दुर्लभ संयोग! इन राशि वालों को रहना होगा बेहद सतर्क


वृश्चिक राशि में लग रहा है चंद्र ग्रहण


चंद्र ग्रहण खगोलीय घटना है लेकिन इसका धार्मिक और ज्‍योतिषीय महत्‍व भी है. यह ग्रहण वृश्चिक राशि में लग रहा है. वहीं इसके बाद 8 नवंबर को लगने वाला साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लगेगा. एक विशेष संयोग यह भी है कि 16 मई का चंद्र ग्रहण वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को लग रहा है. इसे बुद्ध पूर्णिमा कहते हैं. इसी दिन गौतम बुद्ध का जन्‍म हुआ था. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)