December Born People: साल के आखिरी महीने में है हैप्पी बर्थडे, जानें कैसी होती है दिसंबर में जन्मे लोगों की किस्मत
Advertisement
trendingNow11464678

December Born People: साल के आखिरी महीने में है हैप्पी बर्थडे, जानें कैसी होती है दिसंबर में जन्मे लोगों की किस्मत

December Born Career: साल की आखिरी महीना यानी कि दिसंबर कई मायनों में खास होता है. इस महीने के बाद ही नए साल की शुरुआत होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस महीने जन्मे लोगों की किस्मत कैसी होती है.

December Born People: साल के आखिरी महीने में है हैप्पी बर्थडे, जानें कैसी होती है दिसंबर में जन्मे लोगों की किस्मत

December Birth People: साल के आखिरी महीने यानी कि दिसंबर में कई लोगों ने जन्म लिया होगा. इस महीने जन्मे लोग हर साल अपना बर्थडे काफी जोरशोर से सेलिब्रेट करते हैं. इस महीने पैदा हुए लोगों में काफी सारे गुण ऐसे होते हैं, जो इन्हें दूसरों से अलग बनाते हैं. दिसंबर में कई चर्चित हस्तियों पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, एक्टर सलमान खान, रजनीकांत, महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम, सोनिया गांधी, रतन टाटा, प्रणव मुखर्जी, युवराज सिंह, मोहम्मद रफी, विश्वनाथन आनंद का जन्म हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस महीने जिन जातकों का जन्म हुआ हो, उनकी किस्मत कैसी रहती है.

किस्मत के धनी

जिन लोगों ने दिसंबर में जन्म लिया हो, वह किस्मत के धनी माने जाते हैं. इनके पास धन-दौलत की कमी नहीं रहती. इस वजह से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. ये लोग पढ़ाई-लिखाई में ये आगे रहते हैं. अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर सफलता अर्जित करते हैं.

आकर्षण

दिसंबर महीने में जन्मे लोगों के ग्रह स्वामी देवगुरु बृहस्पति होते हैं. इन लोगों में दूसरों को आकर्षित करने की खास क्षमता होती है. ये लोग अपनी बात दूसरों से साफ लहजे में कह देते हैं. इस वजह से कई बार लोग इनके दुश्मन बन जाते हैं. दूसरों की हमेशा मदद करते हैं. इनमें नेतृत्व क्षमता की खूबी होती है. ये लोग कलाकार होते हैं और कला के क्षेत्र में काफी नाम कमाते हैं.

यात्रा

ये लोग जिस काम पर ध्यान केंद्रित कर लेते हैं, उसे पूरा ही करके दम लेते हैं. इनको घूमने-फिरने का काफी शौक होता है. इन्हें बंधन में बंधकर काम करना पसंद नहीं होता है. दिसंबर माह में जन्में लोग स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक होते हैं. हालांकि, किसी भी बात की अनावश्यक चिंता करते हैं, जिस वजह से कई बार स्ट्रेस का शिकार हो जात हैं.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news