White Creatures in Dream Meaning: सपने में कुछ सफेद रंग के जीवों का दिखाई देना अत्यंत शुभ और लाभकारी माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपने करियर से लेकर व्यापार में तरक्की के पूर्व संकेत देते हैं. आइए जानते हैं कि सपने में किन 4 सफेद जीवों को देखना शुभ है.
Trending Photos
Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सोत वक्त इंसान सपने में जो कुछ भी देखता है, उनका कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो तीन ऐसे सफेद जीव हैं जिन्हें सपने में देखने का मतलब काभी शुभ और लाभदायक माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति इन तीन सफेद जीवों को सपने में देखता हो तो ऐसा समझा जा सकता है कि उसकी किस्मत खुलने वाली है. आइए जानते हैं कि सपने में किन तीन सफेद जीवों को देखना शुभ है.
सपने में सफेद घोड़ा
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सफेद रंग का घोड़ा देखना बेहद शुभ है. अगर कोई इंसान सपने में सफेद घोड़े को देखता है तो यह इस बात का संकेत देता है कि करियर और कारोबार में जबरदस्त वृद्धि होने वाली है. इसके अलावा यह स्वप्न बेहतर आर्थिक स्थिति का भी पूर्व संकेत देता है.
सपने में सफेद उल्लू
सपने में उल्लू को देखना बेहद शुभ संकेत देने वाला माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर कोई इंसान सपने में उल्लू देखता है तो इसका अर्थ है कि उसकी किस्मत जल्द बदलने वाली है. कहा जाता है कि सपने में सफेद उल्लू को देखने का अर्थ है कि मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि उल्लू, मां लक्ष्मी का वाहन है.
सपने में सफेद हाथी
सपने में सफेद हाथी दिखाई देना बेहद शुभ स्वप्न है. अगर कोई सपने में सफेद हाथी को देखता है तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति की कुंडली में राजयोग है और वह जल्द ही शुभ परिणाम देने वाला है. ऐसे लोग अपने जीवनकाल में मान-सम्मान, धन-दौलत और शोहरत प्राप्त कहते हैं.
सपने में सफेद गाय
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सफेद गाय को देखना बेहद शुभ मान गया है. अगर कोई व्यक्ति सपने में सफेद गाय देखता है तो यह इस बात का संकेत है कि उसके जीवन में अपार सुख की प्राप्ति होने वाली है. इसके अलावा सपने में सफेद गाय का बछड़ा देखना भी शुभ संकेत देता है. यह स्वप्न इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में अचानक धन-लाभ होने वाला है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)