Freebies Astro Tips: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी वस्तुओं का जिक्र किया गया है, जिन्हें मुफ्त में लेने से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. मुफ्त में ली गईं ये चीजें सेहत और पारिवारिक जीवन पर भी नकारात्मक असर डालती हैं. आमतौर पर देखा गया है कि अधिकांश लोग मुफ्त की चीजों की ओर जल्द आकर्षित हो जाते हैं. लेकिन, मुफ्त में ली गईं ये चीजें कितना नुकसानदेह हो सकता है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुफ्त की किन चीजों को लेने से बचना चाहिए, आइए जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नमक


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नमक का संबंध शनि ग्रह से है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि नमक को कभी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए. दरअसल, मुफ्त में नमक लेने से कर्ज की समस्या उत्पन्न होती है. हालांकि, अगर किसी कारण से मुफ्त में नमक लेना पड़े तो उसके बदले दे देना उचित है. 


सरसों-तेल


सरसों के तेल का संबंध शनि महाराज से है. इसके अलावा यह सुख-समृद्धि से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में सरसों के तेल को मुफ्त में लेना आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है. सरसों का तेल जब मुफ्त में लिया जाता है तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है.


सुई


ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, कपड़े सिलने वाली सूई को मुफ्त में नहीं लेना चाहिए. इसके साथ ही मुफ्त लें लेकर इसका इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. इतना ही नहीं, यह भी कहा जाता है कि मुफ्त में सुई लेने से घर-परिवार की सुख-शांति में बाधा उत्पन्न होती है. 


लोहे की वस्तुएं


ज्योतिष शास्त्र में लोहे की वस्तुओं को शनि से जोड़कर देखा गया है. कहा जाता है कि अगर मुफ्त में किसी से लोहे की वस्तुएं लेते हैं तो शनि देव का ऋण ले रहे हैं. शनि के ऋण की वजह से जीवन में आर्थिक संकटों का दौर शुरू हो जाता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)