Trending Photos
Lucky Lines on Palm: अपार धन-दौलत, बड़ा पद, मान-सम्मान पाना भाग्यशाली होने की निशानी है. हस्तरेखा शास्त्र में ऐसे भाग्य सूचक संकेतों के बारे में बताया गया है. इसके मुताबिक हाथ की कुछ रेखाएं, आकृतियां, निशान बेहद शुभ योग बनाते हैं. ये योग जातक को अपार धन-दौलत का मालिक भी बनाते हैं और उसे खूब ख्याति, बड़ा पद भी दिलाते हैं. ये योग जिन लोगों के हाथ में बनें वे बेहद सौभाग्यशाली होते हैं. ऐसे ही कुछ शुभ योगों के बारे में जानते हैं.
शंख योग: यदि हाथ में शुक्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर सूर्य पर्वत की ओर जाए साथ ही एक अन्य रेखा शनि पर्वत की ओर जाए तो इसे शंख योग कहा जाता है. जिन लोगों की हथेली में शंख योग बनता है, वे पैदाइशी तौर पर किस्मत वाले होते हैं. ये लोग पूरी जिंदगी ऐशो-आराम से गुजारते हैं. ये लोग खासे धार्मिक भी होते हैं.
ये भी पढ़ें: Zodiac Signs Personality: आसानी से ब्रेकअप कर लेते हैं ये राशि वाले! पार्टनर बदलना इनके लिए नहीं मुश्किल काम
श्रीनाथ योग: जब चंद्र रेखा बिना टूट ऊपर की ओर बढ़े तो हथेली में श्रीनाथ योग बनता है. इस योग को हस्तरेखा शास्त्र में बहुत शुभ माना गया है. हाथ में इस योग का बनना जातक को न केवल अच्छे दिल का मालिक बनाता है, बल्कि उसे हर सुख-सुविधा से भी नवाजता है.
यह भी पढ़ें: Shani Ke Shubh Sanket: ये हैं शनि की कृपा होने के पूर्व संकेत, आपको मिलें तो समझ जाएं जल्द होंगे अमीर!
महाभाग्य योग: हथेली की अनामिका उंगली के नीचे से शुरू होने वाली सूर्य रेखा यदि पूरी तरह स्पष्ट और गहरी हो तो हस्तरेखा शास्त्र में इसे महाभाग्य योग कहा जाता है. ऐसे जातक बेहद लकी होते हैं. वे अपने जीवन में न केवल सब कुछ पाते हैं, बल्कि शानदार लीडर भी बनते हैं. उन्हें बेशुमार धन-दौलत, पद-प्रतिष्ठा सब कुछ मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)