Monday Remedies: शिवलिंग पर भूल से भी चढ़ा दी अगर ये चीजें, तो हो सकता है नुकसान, भोलेनाथ हो न जाएं नाराज
Advertisement
trendingNow11201181

Monday Remedies: शिवलिंग पर भूल से भी चढ़ा दी अगर ये चीजें, तो हो सकता है नुकसान, भोलेनाथ हो न जाएं नाराज

Monday Shivling Upay: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने और उनके व्रत आदि से भगवान प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. आइए जानें सोमवार के दिन शिवलिंग पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

 

फाइल फोटो

Shivling Puja Tips: भोलेशंकर को देवों के देव महादेव के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान शिव किसी से अप्रसन्न नहीं होते. उन्होंने प्रसन्न करना बेहद आसान है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मात्र एक लोटा जल भी काफी  है. सोमवार के दिन अगर विधिवत्त भगवान शिव की पूजा की जाए, तो वे प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. 

भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग का भी विशेष महत्व बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. लेकिन कुछ चीजें भगवान शिव को भूलकर भी अर्पित नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं और भक्तों को इस चीज का नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं भगवान शिव को क्या अर्पित न करें. 

 

ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत कब रखा जाएगा? जानें तिथि, व्रत के नियम और पूजा विधि
 

शिवलिंग पर भूलकर भी न करें ये चीजें अर्पित

हल्दी- हिंदू धर्म में हर पूजा या अनुष्ठान में हल्दी का विशेष महत्व बताया गया है. लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि शिवलिंग पर भूलकर भी हल्दी न चढ़ाएं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक है. और हल्दी को सौंदर्य वस्तु के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर शिवलिंग को हल्दी अर्पित की जाए, तो व्यक्ति का चंद्र कमजोर होता है. 

कुमकुम या सिंदूर- हिंदू धर्म में कुमकुम और सिंदूर का विशेष महत्व है. महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए कुमकुम या सिंदूर लगाती हैं. साथ ही, कुछ लोग शिवलिंग को भी सिंदूर अर्पित करते हैं, लेकिन शिव पुराण में कहा गया है कि शिवलिंग पर भूलकर भी सिंदूर अर्पित न करें. 

ये भी पढ़ें- June Month 2022 Festival: निर्जला एकादशी, वट पूर्णिमा व्रत समेत जून माह में आएंगे ये बड़े त्योहार, जानें जून माह के व्रत

 

तुलसी- हिंदू धर्म में बहुत से देवी-देवताओं की पूजा के दौरान उन्हें तुलसी पत्र अर्पित किए जाते हैं. लेकिन शिवलिंग पर भूलकर भी तुलसी का पत्ता अर्पित न करें. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव ने तुलसी के पति का वध किया था. तभी से तुलसी का पत्ता अर्पित नहीं किया जाता. 

लाल और केतकी के फूल- भोलेशंकर को पूजा के दौरान भूलकर भी लाल रंग के फूल अर्पित नहीं करें. एक बार झूठ बोलने पर भोलेशंकर ने केतकी के फूलों को श्राप दिया था कि उन्हें कभी भी पूजा में भगवान शिव को लाल फूल अर्पित नहीं किए जाएंगे. 

नारियल पानी- नारियल को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है इसलिए शिव जी को अभिषेक के दौरान नारियल का पानी अर्पित न करें. इसके साथ ही, शिवलिंग पर चढ़ाई जाने वाली चीजों को ग्रहण करने की मनाही होती है. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news