Navratri Fasting Rules: क्या नवरात्र में नमक खाने से टूट जाता है व्रत? यहां दूर करें असमंजस, जान लें नियम
topStories1hindi1622761

Navratri Fasting Rules: क्या नवरात्र में नमक खाने से टूट जाता है व्रत? यहां दूर करें असमंजस, जान लें नियम

Chaitra Navratri 2023: क्या व्रत में नमक खाने से वह भंग हो जाता है? अगर आप भी इस असमंजस में डूबे रहते हैं तो आज हम उसे यहां पर क्लियर कर देते हैं. 

Navratri Fasting Rules: क्या नवरात्र में नमक खाने से टूट जाता है व्रत? यहां दूर करें असमंजस, जान लें नियम

Chaitra Navratri 2023 Vrat Niyam: चैत्र नवरात्र का पर्व चल रहा है. सनातन धर्म में साल में 2 बार आने वाले इस पर्व को बहुत शुभ माना जाता है. इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिनन्न रूपों की पूजा कर उनकी आराधना की जाती है. इस दौरान जो लोग व्रत रखते हैं, उन्हें विशेष पुण्यफलों की प्राप्ति होती है. सभी लोगों की कोशिश होती है कि इस दौरान कोई ऐसी गलती न हो जाए, जिससे सारे व्रत असफल हो जाएं. आज हम नवरात्र में नमक के सेवन से जुड़े ऐसे ही एक नियम के बारे में आपको अवगत करवाने जा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news