वंश के लिए घातक होता है इस `लकड़ी` को जलाना! अगरबत्ती को लेकर भी न करें ये गलती
Bamboo Stick Vastu Tips: बांस की लकड़ी को धर्म, ज्योतिष, वास्तु आदि में बेहद शुभ माना गया है. बांस के पौधे को घर में रखा जाता है. शादी का मण्डप बनाने से लेकर अर्थी बनाने तक में इसका उपयोग होता है. बांस को लेकर एक गलती करने से हमेशा बचना चाहिए.
Bamboo Stick Vastu Tips: बांस की लकड़ी को वास्तु शास्त्र, ज्योतिष और धर्म में भी बहुत शुभ माना गया है. सुख-समृद्धि, तरक्की पाने के लिए बांस के पौधे को घर में रखा जाता है. लेकिन बांस से जुड़ी एक गलती आपके वंश को घातक नुकसान पहुंचा सकती है. यह पितृ दोष का कारण बनती है. वहीं विज्ञान की नजर से देखें तो यह पर्यावरण को खासा नुकसान पहुंचाती है.
कभी न जलाएं बांस
बांस को कभी भी जलाना नहीं चाहिए. धर्म से लेकर ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र आदि में भी बांस को जलाने की मनाही की गई है. और इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं. यहां तक कि पूजा-पाठ में अगरबत्ती जलाना भी सही नहीं है क्योंकि इसमें बांस की लकड़ी का उपयोग होता है. पूजा-पाठ में हमेशा धूप का ही उपयोग करना चाहिए. इसी तरह अर्थी में बांस का उपयोग किया जाता है लेकिन चिता में कभी भी बांस को नहीं जलाया जाता है बल्कि चिता जलाने के लिए अन्य पेड़ों की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी पढ़ें: जानें कब, किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष? वरना जीवन में मच जाती है तबाही
...इसलिए नहीं जलाना चाहिए बांस
- भगवान कृष्ण हमेशा अपने पास बांसुरी रखते हैं. बांसुरी बनाने के लिए बांस का ही उपयोग किया जाता है इसलिए बांसुरी को धर्म, वास्तु आदि में बेहद शुभ माना जाता है. लिहाजा बांस को कभी न जलाएं.
- शादी, जनेऊ, मुण्डन आदि में भी बांस की पूजा की जाती है. बांस से मण्डप बनाया जाता है. इसके अलावा बांस को वंश बेल की वृद्धि का प्रतीक माना गया है. चूंकि बांस का उपयोग शुभ काम में होता है इसलिए इसे जलाना कई मुसीबतें ला सकता है. वंश वृद्धि में बाधा डाल सकता है.
- बांस का पौधा अपने आसपास के माहौल को नकारात्मकता से दूर रखता है. साथ ही सुख-समृद्धि लाता है इसलिए बांस को नहीं जलाना चाहिए.
- बांस में लेड और हेवी मेटल प्रचुर मात्रा में पाई जाती है. लेड जलने पर लेड ऑक्साइड बनता है, जो कि एक खतरनाक नीरो टॉक्सिक है. हेवी मेटल भी जलने पर ऑक्साइड बनाते हैं. ऐसे में बांस को जलाना पर्यावरण को खासा नुकसान पहुंचाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)