Hindu Nav Varsh: आखिर चैत्र माह से क्यों होती है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत? किस राजा ने बनाया था विक्रम संवत
topStories1hindi1618821

Hindu Nav Varsh: आखिर चैत्र माह से क्यों होती है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत? किस राजा ने बनाया था विक्रम संवत

Vikram Samvat: इस बार चैत्र नवरात्रि के साथ हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत हो जाएगी. ब्रह्मा जी ने सृष्टि का आरंभ इसी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन से किया था. वहीं, सम्राट विक्रमादित्य ने अपने नाम से संवत्सर का प्रारंभ भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन से किया था.

Hindu Nav Varsh: आखिर चैत्र माह से क्यों होती है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत? किस राजा ने बनाया था विक्रम संवत

Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अर्थात 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को नव वर्ष 2080 शुरू हो जाएगा. नल नाम के इस संवत्सर के राजा बुध और मंत्री शुक्र हैं. बुध और शुक्र दोनों ही ग्रह आपस में मैत्री भाव रखते हैं. जब किसी देश में राजा और मंत्री के बीच तालमेल अच्छा होता है तो वह बहुत ही तेजी से आगे बढ़ता है. इस वर्ष की कुछ ऐसी ही स्थिति रहने वाली है.


लाइव टीवी

Trending news