Mulank 1 People Prediction: अंक शास्‍त्र के मुताबिक हर मूलांक के जातकों में कुछ खासियतें होती हैं. इस कारण एक ही मूलांक के जातकों में कुछ समानताएं देखने को मिलती हैं. जिस तरह ज्‍योतिष शास्‍त्र में हर राशि का एक ग्रह स्‍वामी होता है, वैसे ही अंक शास्‍त्र में हर मूलांक का ग्रह स्‍वामी होता है. उस ग्रह का प्रभाव संबंधित मूलांक के जातकों के स्‍वभाव और भविष्‍य पर पड़ता है. आज हम मूलांक 1 के जातकों के बारे में जानते हैं, जो कुछ मामलों में बेहद लकी होते हैं.  


मूलांक 1 के जातक होते हैं लकी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे लोग जिनका जन्म किसी भी महीने की 1 या 10 तारीख को हुआ है. उनका मूलांक 1 है. इस मूलांक के स्‍वामी सूर्य हैं, इस कारण इसके जातक प्रतिभाशाली, सफल, आत्‍मविश्‍वासी और अच्‍छे लीडर होते हैं. ये लोग जो काम शुरू कर लें उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ये लोग खासे ईमानदार भी होते हैं. 


इन जातकों की ये ढेर सारी खूबियां उन्‍हें सफल व्‍यक्ति और शानदार लीडर बनाती हैं. आमतौर पर इनका चेहरा हल्‍की सी लालिमा लिए हुए होता है, लिहाजा इन्‍हें आसानी से पहचाना जा सकता है. वहीं महिलाओं के मामले में बात करें तो मूलांक 1 की महिलाओं की संगीत में खासी रुचि होती है. साथ ही वे बहुत खूबसूरत भी होती हैं. 


करियर में मचाते हैं धमाल 


सूर्य की कृपा से इस राशि के जातक बहुत अच्‍छे लीडर बनते हैं और जिस भी क्षेत्र में करियर बनाते हैं, ऊंचा मुकाम पाते हैं. मूलांक 1 के जातक यदि पायलट, डॉक्टर, इंजीनियर, लेखक या सरकारी अफसर बनें तो बहुत तरक्‍की पाते हैं. ये लोग खूब पैसा भी कमाते हैं और सम्‍मान भी पाते हैं. 


यह भी पढ़ें: Shani Gochar 2022: आज हुआ 'महाबदलाव', शनि का कुंभ में गोचर बदलेगा 3 राशि वालों का भाग्‍य! बरसेगा पैसा


मूलांक 1 के जातकों के लिए शुभ दिन 


मूलांक के जातकों के लिए शुभ दिन रविवार और सोमवार होते हैं. वहीं शुभ तारीखें 1, 10, 19 और 28 हैं. उन्‍हें इन्‍हीं दिनों में अपने विशेष और महत्‍वपूर्ण काम करने चाहिए. उनके लिए पीला, भूरा, सुनहरा रंग शुभ होता है. साथ ही उन्‍हें तांबा और सोना धारण करना चाहिए. रत्‍नों के मामले में पुखराज और कहरुवा इनके लिए लाभदायक साबित होते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)