हथेली के बीच में बने यह आकृति तो 40 की उम्र के बाद खुलती है किस्‍मत! बनते हैं अमीर
Advertisement
trendingNow11124630

हथेली के बीच में बने यह आकृति तो 40 की उम्र के बाद खुलती है किस्‍मत! बनते हैं अमीर

जिन लोगों की हथेली में 'H' का निशान बना होता है वे बहुत खास होते हैं. 40 की उम्र पार करते ही उनकी जिंदगी बदल जाती है. वे खूब अमीर बन जाते हैं और तेजी से ग्रोथ करते हैं. 

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्ली: हाथ की रेखाओं से व्‍यक्ति के भविष्‍य और स्‍वभाव का पता चल जाता है. रेखाओं के अलावा हाथ में बनी आकृतियां, निशान, तिल आदि भी भविष्‍य को जानने में बहुत मदद करते हैं. हाथ में बनने वाली एक ऐसी ही खास आकृति है, 'H' की आकृति. इस आकृति के हाथ में होने के बहुत खास मतलब निकलते हैं. 

  1. बहुत लकी होते हैं ऐसे जातक 
  2. 40 की उम्र के बाद चमकती है किस्‍मत 
  3. हथेली में होती है 'H' की आकृति 
  4.  

40 की उम्र के बाद बदल जाती है लाइफ 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली में 'H' की आकृति बनती है, वे लोग बहुत लकी होते हैं. वे अपने जीवन में ऊंचा मुकाम पाते हैं. हालांकि इसके लिए उन्‍हें 40 साल की उम्र तक इंतजार करना पड़ता है. उन्‍हें अपने जीवन में सफलता जरूरी मिलती है लेकिन 40 की उम्र के बाद मिलती है. लेकिन उनकी ये सफलता इतनी बड़ी होती है कि पूरी जिंदगी बदल जाती है. 

यह भी पढ़ें: इन 5 राशि वालों पर बरसेगा अपार धन! बुध का गोचर देगा नौकरी-व्‍यापार में बड़ी कामयाबी

अचानक बन जाते हैं अमीर 

हाथ में 'H' आकृति वाले लोग 40 की उम्र से पहले भले ही कितनी भी मेहनत करें उन्‍हें फल कम ही मिलता है. जबकि 40 की उम्र के बाद वे बहुत तेजी से तरक्‍की करते हैं. वे अचानक अमीर बन जाते हैं और लग्‍जरी लाइफ जीते हैं. वे खूब धन-संपत्ति के मालिक बन जाते हैं. 

खाते हैं धोखा 

हथेली के बीच में 'H' आकृति का बनना एक और अहम संकेत देता है. यह संकेत जातक के व्‍यवहार से जुड़ा होता है. हस्‍तरेखा के मुताबिक यह निशान वाले जातक दिल के साफ और उदार होते हैं. अपनी उदारता की वजह से वे कई बार ठगे भी जाते हैं. लेकिन वे खासे पॉजिटिव होते हैं, और हर चुनौती पार कर जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news