नई दिल्‍ली: हाथ की लकीरें (Hand Lines) भविष्‍य तो बताती ही हैं, साथ ही ऐसी घटनाओं के प्रति आगाह करती हैं, जो जातक को नुकसान पहुंचाती हैं. इसके अलावा हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Palmistry) के जरिए यह भी जाना जा सकता है कि व्‍यक्ति के लिए किस क्षेत्र में करियर (Career) बनाना बेहतर होगा या किस क्षेत्र में वह सफलता (Success) पाएगा. इसके लिए मुख्‍य तौर पर हाथ के विभिन्‍न पर्वतों की स्थिति अहम होती है. आज हस्‍तरेखा से जानते हैं व्‍यक्ति किस क्षेत्र में करियर बनाने पर होगा. 


हस्‍तरेखा से जानें अपना करियर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- यदि हथेली में चंद्रमा उभरा हुआ हो तो जातक कला, लेखन, पत्रकारिता, साहित्‍य जैसे क्षेत्र में नाम कमाता है.  
- यदि मंगल, सूर्य और बुध पर्वत अच्‍छी तरह उभरे हुए हों तो व्‍यक्ति चिकित्‍सा के क्षेत्र में खूब सफलता पाता है.


यह भी पढ़ें: September Born: परफेक्‍शनिस्‍ट होते हैं सितंबर में जन्मे लोग, जानिए बाकी खूबियां, करियर और भविष्‍य


-  हाथ में सूर्य पर्वत पूर्ण विकसित हो तो जातक को सरकारी नौकरी मिलती है. यदि जातक बिजनेस करे तो उसे सरकारी क्षेत्र से जुड़े कामों, कॉन्‍ट्रेक्‍ट आदि में खूब मुनाफा होता है. 
- शुक्र पर्वत की अच्‍छी स्थिति जातक को फैशन-ग्‍लैमर के क्षेत्र में कामयाबी दिलाती है. ये लोग इन क्षेत्रों से जुड़े बिजनेस में खूब पैसा कमाते हैं. 
- मणिबंध से निकलकर किसी सीधी रेखा का शनि पर्वत तक जाए तो व्‍यक्ति बहुत बड़ा अधिकारी बनता है. साथ ही खूब मान-सम्‍मान पाता है.


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)