Rahu Rekha in Palm: हस्‍तरेखा शास्‍त्र में हथेली की कुछ रेखाओं, चिह्नों को बहुत शुभ माना गया है. जिन लोगों के हाथ में ये खास रेखाएं, चिह्न या आकृतियां होती हैं वे बेहद भाग्‍यशाली होते हैं. ऐसे लोग अच्‍छी किस्‍मत लेकर पैदा होते हैं और अपने जीवन में अपार धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं. वे अपने जीवन में ऊंचा मुकाम, खूब मान-प्रतिष्‍ठा भी पाते हैं. ऐसी ही एक रेखा है राहु रेखा. यदि हथेली में राहु रेखा हो और शुभ स्थिति में हो तो जातक बेहद अमीर बनता है. कह सकते हैं कि ऐसी राहु रेखा जातक को फर्श से अर्श पर पहुंचा देती है. जातक राजा की तरह जीवन जीता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हस्‍तरेखा में भी अहम है राहु 


जिस तरह कुंडली में राहु ग्रह की स्थिति बहुत महत्‍व रखती है, वैसे ही हथेली में भी राहु रेखा और राहु पर्वत की स्थिति बहुत मायने रखती है. यदि हथेली में राहु रेखा शुभ स्थिति में हो तो जातक अथाह पैसा और सम्‍मान पाता है. राहु रेखा जातक की किस्‍मत चमका देती है. 


हथेली में यहां होती है राहु रेखा 


राहु रेखा हाथ में बीचों बीच होती है. जब हथेली में कोई रेखा मंगल क्षेत्र स‍े निकलकर जीवन रेखा और भाग्‍य रेखा को काटकर मस्तिष्‍क रेखा को छूती हो तो उसे राहु रेखा कहते हैं. कई बार राहु रेखा मस्तिष्‍क रेखा को काटकर हृदय रेखा तक चली जाती हैं. साथ ही कुछ लोगों के हाथ में एक से ज्‍यादा राहु रेखा भी होती हैं. 


ऐसी राहु रेखा चमकाती है किस्‍मत 


- यदि हथेली में एक से ज्‍यादा राहु रेखा हों और वे कटी-फटी न हों तो ऐसा जातक बेहद भाग्‍यशाली होता है. ऐसे जातक बड़े लीडर बनते हैं या ऊंचा पद-दर्जा पाते हैं. आमतौर पर ऐसे जातक बड़े नेता, प्रशासनिक अधिकारी या कूटनीतिज्ञ बनते हैं. 


- यदि राहु रेखा एकदम स्‍पष्‍ट और बिना कटी हो. ना ही उसे कोई अन्‍य रेखा काट रही हो तो यह स्थिति भी बेहद शुभ होती है. ऐसे लोग अपने जीवन में खूब नाम कमाते हैं. वे देश-विदेश में लोकप्रियता पाते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)