Palmistry in Hindi: हस्‍तरेखा शास्‍त्र में हाथ की रेखाओं, आकृतियों, निशानों के अलावा हाथ की बनावट, आकार-प्रकार से भी व्‍यक्ति का भविष्‍य-व्‍यवहार जानने का तरीका बताया गया है. शरीर के अंगों की बनावट से स्‍वभाव और भविष्‍य जानने के बारे में समुद्र शास्‍त्र में भी विस्‍तार से बताया गया है. आज हम हथेली की बनावट से पर्सनालिटी और भविष्‍य के बारे में जानते हैं. 


हथेली की बनावट भी बताती है भविष्‍य 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौकोर हथेली- जिन लोगों की हथेली चौकोर हो उसे पृथ्‍वी कहा जाता है. ऐसे जातक बेहद मजबूत पर्सनालिटी के मालिक होते हैं. आमतौर पर ये बहुत अच्‍छे लीडर साबित होते हैं. ऐसे लोग बुद्धिमान और मेहनती दोनों होते हैं. इसलिए जिस भी क्षेत्र में जाएं सफलता पा ही लेते हैं. 


चौकोर हथेली के साथ लंबी उंगलियां- जिन लोगों की हथेली चौकोर और उंगलियां लंबी हों ऐसे लोगों की बौद्धिक क्षमता अच्‍छी होती है. वे संवाद, वाक्चातुर्य में अच्‍छे होते हैं. लेकिन ये लोग जल्‍दी तनाव में आ जाते हैं. इस कारण वे कुछ मामलों में पिछड़ जाते हैं.  


यह भी पढ़ें: Nature By Zodiac Signs: दूसरों की सफलता-खुशी बर्दाश्‍त नहीं कर पाते ये 5 राशि वाले, क्‍या आपके आसपास भी हैं?


आयताकार हथेली और लंबी उंगलियां- ऐसे जातक जिनकी हथेली आयताकार हो और उंगलियां लंबी हों, वे लोग खासे संवेदनशील होते हैं. वे लोगों के दुख में जल्‍दी दुखी हो जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: Shani Gochar: कल शनि की स्थिति में हो रहा 'महापरिवर्तन', 12 राशियों पर ऐसा होगा असर


आयताकार हथेली- ऐसे लोग जिनकी हथेली आयताकार हो लेकिन उंगलियों की लंबाई ज्‍यादा न हो, वे लोग खासे ऊर्जावान और साहसी होते हैं. ये अच्‍छे लीडर होते हैं. इनमें जल्‍दी सीखने और उसके मुताबिक परफॉर्म करने का खास गुण होता है. इसलिए ये लोग जल्‍दी सफल होते हैं. इनमें टीम को अच्‍छी तरह हैंडल करने की योग्‍यता होती है. 


छोटी हथेली- ऐसे लोग जिनकी हथेली छोटी होती है वे लोग हर काम बहुत ईमानदारी से करते हैं. हालांकि निजी जीवन में वे अस्‍त-व्‍यस्‍‍त होते हैं लेकिन करियर के मामले में शानदार होते हैं.     


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)