मेष राशि के लोग बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं और जो काम करें उसमें आगे रहना ही पसंद करते हैं. उनकी ये आदत उन्हें सफलता तो दिलाती है लेकिन जब वे किसी से पिछड़ जाएं तो यह उनके लिए नाकाबिले बर्दाश्त हो जाता है. वे दूसरों को खुद से आगे निकलते नहीं देख पाते हैं और उनसे ईर्ष्या करते हैं.
वृषभ राशि के जातक बुद्धिमान, मेहनती और ईमानदार होते हैं. इन्हें सफलता तो मिलती है लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ता है. लिहाजा जब कड़ी मेहनत का पूरा फल न मिले तो दूसरों को तेजी से सफल होते देखकर वे उनसे जलने लगते हैं. हालांकि वे साफ दिल के भी होते हैं, लिहाजा यदि वही व्यक्ति उनसे कोई मदद मांगे तो वे इनकार नहीं करते.
कन्या राशि के जातक न केवल अपने से आगे निकलने वाले लोगों से जलते हैं, बल्कि कई बार तो वे उनके बारे में बुरा सोचने से भी पीछे नहीं रहते हैं.
वृश्चिक राशि के जातकों से भी दूसरों की खुशियां बर्दाश्त नहीं होती हैं. वे दूसरों को खुश देखकर उनसे ईर्ष्या करने लगते हैं. इतना ही नहीं उन्हें पीछे करने के लिए वे कई पैंतरे भी आजमाते हैं.
कुंभ राशि के लोगों में असुरक्षा की भावना जल्दी घर जाती है. फिर जिनसे वे असुरक्षित महसूस करने लगते हैं उनसे वे ईर्ष्या करने लगते हैं. जबकि कुंभ राशि के लोग शनि के प्रभाव के कारण मेहनती और कर्मठ होते हैं और सफलता भी पा ही लेते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़