Shani Gochar 2022: कल शनि की स्थिति में हो रहा 'महापरिवर्तन', 12 राशियों पर ऐसा होगा असर
Advertisement
trendingNow11167021

Shani Gochar 2022: कल शनि की स्थिति में हो रहा 'महापरिवर्तन', 12 राशियों पर ऐसा होगा असर

Shani Rashi Parivartan 2022: ज्‍योतिष की नजर से कल यानी कि 29 अप्रैल 2022 का दिन बेहद खास है. इस दिन शनि ग्रह ढाई साल बाद न केवल अपनी राशि बदल रहे हैं, बल्कि 30 साल के बाद अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश कर रहे हैं. 

फाइल फोटो

Saturn Transit 2022 effect on all zodiac signs: शनि ग्रह की स्थिति में जरा सा भी बदलाव बड़े परिवर्तन लाता है. इस बार तो शनि की स्थिति में महापरिवर्तन होने जा रहा है. शनि 30 साल के बाद अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश कर रहे हैं. इस शनि गोचर बड़ा असर सभी 12 राशियों के जातकों पर होगा. साथ ही शनि का गोचर मीन राशि पर साढ़े साती शुरू करेगा और कर्क-वृश्चिक राशि पर ढैय्या शुरू करेगा. आइए सभी राशियों पर असर शनि राशि परिवर्तन का असर जानते हैं. 

शनि गोचर का सभी राशियों पर असर

मेष: शनि गोचर आय में बढ़ोतरी करेगा. वेतन बढ़ सकता है. व्‍यापारियों को लाभ होगा. नई नौकरी मिल सकती है. सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत अच्‍छा समय है. 

वृष: शनि का कुंभ में प्रवेश शुभ रहेगा. वो मनपसंद नौकरी मिल सकती है, जिसके सपने आपने लंबे समय से देख रखे थे. अटके काम बनेंगे. विदेश भ्रमण के योग हैं.

मिथुन: शनि का गोचर आय बढ़ाएगा. कामों में आ रही बाधाएं दूर होंगी. यदि इस समय धैर्य रखेंगे तो कई लाभ उठा सकते हैं. ससुराल पक्ष से सम्बंध सुधरेंगे.

कर्क: कर्क राशि के जातकों को यह समय मुश्किलें दे सकता है. वर्कप्‍लेस और वैवाहिक जीवन में समस्‍याएं हो सकती हैं. यह समय धैर्य से निकालें. 

सिंह: इस राशि के लोग बचकर रहें. संभलकर चलने में ही भलाई है क्‍योंकि दुश्‍मनों, बीमारियों से नुकसान झेलना पड़ सकता है. किसी मुकदमे में न फंसें. शनि से बचाव के उपाय करें. 

कन्या: इस राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू होगा. हालांकि यह चरण ज्‍यादा नुकसान नहीं कराएगा. खासकर शादीशुदा लोगों के लिए यह समय आसानी से गुजर जाएगा.

यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2022: 100 साल बाद सूर्य ग्रहण पर अनोखा संयोग! जान लें बेहद काम के ये उपाय

तुला: तुला राशि वालों के लिए शनि का राशि परिवर्तन ठीक-ठाक असर देगा. यदि रोजाना कुत्ते को रोटी दें, तो विशेष लाभ होगा. संतान प्राप्ति हो सकती है. 

वृश्चिक: इस राशि पर शनि के राशि परिवर्तन का असर औसत रहेगा. अच्‍छे कर्म करेंगे तो शनि अच्‍छा फल देंगे. माता की सेवा करें. जमीन-मकान खरीदने के योग बन सकते हैं. 

धनु: धनु राशि वालों को यह समय धैर्य से गुजारना चाहिए. कई तरह के नुकसान होने की आशंका है. आटे की चार लोई पर हल्दी लगाकर हर गुरुवार को गाय को खिलाएं.

मकर: शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ में प्रवेश करेंगे. कुंभ और मकर दोनों ही शनि की राशि हैं. मकर राशि वालों के लिए यह परिवर्तन शुभ है. उन्‍हें तगड़ा धन लाभ हो सकता है. 

कुंभ: कुंभ राशि वालों को भी शनि शुभ फल देंगे. स्वास्थ्य बेहतर होगा. करियर में तरक्की होगी. धन लाभ होगा. 

मीन: शनि गोचर मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती शुरू होगी. इन लोगों को बचकर रहना चाहिए. पुलिस केस से दूर रहें. कोई बीमारी घेर सकती है. शनि से बचाव के उपाय करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news