Advertisement
trendingPhotos998896
photoDetails1hindi

Astrology: आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं इन 5 राशि वालों पर, होते हैं सबसे ज्‍यादा ईमानदार

किसी इंसान से रिश्‍ता जोड़ने-तोड़ने में उसका ईमानदार (Honest) होना या धोखेबाज (Fraud) होना अहम रोल निभाता है. जाहिर है सभी लोग ईमानदार लोगों के साथ ही रिश्‍ता जोड़ना पसंद करेंगे लेकिन ऐसे लोगों की पहचान करना आसान नहीं होता है. इस काम में ज्‍योतिष (Astrology) आपकी मदद कर सकता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 5 राशियां ऐसी होती हैं जिनके जातक बेहद ईमानदार होते हैं. 

मेष

1/5
मेष

सबसे ज्‍यादा ईमानदार लोगों की लिस्‍ट में पहला नाम आता है मेष राशि के जातकों का. ये लोग अपने से जुड़े लोगों के साथ हमेशा पूरी ईमानदारी बरतते हैं. सच भले ही दुख पहुंचाए लेकिन वे उसे बताना ही ज्‍यादा पसंद करते हैं. 

सिंह

2/5
सिंह

सिंह राशि के लोग भी अपने रवैये को लेकर बहुत ईमानदार रहते हैं. झूठी तारीफ करना इनके लिए संभव ही नहीं होता. इस चक्‍कर में कई बार लोग इनकी बात का बुरा भी मान जाते हैं.

कन्या

3/5
कन्या

कन्या राशि के लोग चिकनी-चुपड़ी बातें करने की बजाय बेबाक सच बोलना पसंद करते हैं. ये किसी भी स्थिति को लेकर जैसा महसूस करते हैं  वैसा तुरंत बता देते हैं.

धनु

4/5
धनु

धनु राशि के लोगों में सबके सामने सच बोलने की जबरदस्‍त हिम्‍मत होती है. उनकी ये खासियत उन्‍हें लोगों के बीच खास बनाती है. हालांकि कई बार वे गलत मौकों पर ऐसी बात बोल देते हैं, जो नहीं बोलनी चाहिए. 

मकर

5/5
मकर

मकर राशि के लोग खुद भी बहुत ईमानदार होते हैं और दूसरों से भी ऐसी ही ईमानदारी की उम्‍मीद करते हैं. खासकरके करीबी रिश्‍तों में इस बात का बहुत ज्‍यादा ध्‍यान रखते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़