बुरे समय (Bad Time) आने से पहले हर कोई आपका हितैषी और शुभचिंतक (Well Wisher) बनता है. चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार कुछ रिश्तों की असली पहचान बुरे वक्त में ही होती है. आइये जानते हैं कौन से हैं वो 3 रिश्ते.
चाणक्य के अनुसार, बुरे समय में ही पत्नी की असली परीक्षा होती है. अगर बुरे समय में आपकी पत्नी साथ खड़ी रहती है तो बुरा समय आराम से गुजर जाता है. बुरे समय में जो पत्नी अपने पति से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहे वही सच्ची पतिव्रता होती है.
चाणक्य के अनुसार, बुरे समय में ही सच्चे मित्र की पहचान होती है. जब व्यक्ति का अच्छा समय चलता है तो उसके कई मित्र होते हैं. लेकिन जो मित्र बुरे वक्त में साथ खड़ा रहे वही सच्चा मित्र होता है. बुरे वक्त में जिनके पास सच्चे मित्र होते हैं उनका बुरा दौर आसानी से गुजर जाता है.
चाणक्य के अनुसार, बुरे समय में ही सेवक की भी सही पहचान होती है. जो बुरे समय में भी आपकी सेवा करते रहे और आपके साथ खड़ा रहे वही असली सेवक होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़