Chhath Puja 2023: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को छठ का महापर्व मनाया जाता है. इस साल छठ की शुरुआत 17 नवंबर से हो चुकी है और 20 नवंबर को छठ का अंतिम दिन होगा. परिवार, बच्चों की लंबी आयु के लिए छठ का व्रत किया जाता है. छठ का व्रत कठिन व्रत में से एक माना जाता है. छठ मनाने के कई सारे नियम होते हैं. आज हम कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान पहली बार छठ मनाते समय रखना चाहिए.
छठ पूजा के दिन सबसे पहले उठकर स्नान करना चाहिए और सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए. प्याज और लहसुन से बने खाने का परहेज करना चाहिए.
छठ पर प्रसाद वहीं लोग बनाएं जिन्होंने व्रत रखा है. प्रसाद बनाने के लिए हमेशा चुल्हे का इस्तेमाल करें. गैस और स्टोव पर बनना से बचना चाहिए.
छठ पूजा में भूलकर भी किसी खंडित वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. किसी भी फल और फूल में कीड़ा न हो या कोई फूल टूटा ना हो इसका ध्यान रखें.
जो लोग छठ का व्रत रखते हैं उन्हें व्रत के दौरान जमीन पर सोना चाहिए. बिस्तर पर सोने से बचना चाहिए. बिस्तर की जगह आप जमीन पर दरी या चटाई बिछाएं और सोएं.
छठ की पूजा काफी विधि विधान से की जाती है. पूजा में सारे नियमों का पालन करना चाहिए, हर छोटी चीज का ध्यान रखना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़