Advertisement
trendingPhotos1955612
photoDetails1hindi

Diwali 2023: दिवाली पूजा में इन फूलों का इस्तेमाल कर सकता है जीवन बर्बाद, घर के बाहर से ही लौट जाएंगी धन की देवी

Good Luck Flower: दिवाली पर मां लक्ष्मी को कभी भी ऐसे फूल अर्पित नहीं करने चाहिए, जो उन्हें नाराज कर सकते हैं. अगर आप गलती से भी ऐसा करते हैं, तो मां लक्ष्मी वहां तुरंत लौट जाती हैं. जानें दिवाली की रात पूजन के समय किन फूलों को चढ़ाने से बचना चाहिए. 

 

मां लक्ष्मी को अर्पित न करें ये फूल

1/7
मां लक्ष्मी को अर्पित न करें ये फूल

हिंदू मान्यताओं के अनुसार पूजा के दौरान कई ऐसी चीजे जिन्हें ध्यान रखना चाहिए. वरना शुभ की जगह अशुभ चीजों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में पहले जान लें कि आज रात दिवाली पर मां लक्ष्मी को कौन से और किस प्रकार के फूल भूलकर भी नहीं अर्पित करने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे घर में आई मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.

कनेर का फूल

2/7
कनेर का फूल

दिवाली के दिन गलती से भी मां लक्ष्मी को पूजा के दौरान कनेर का फूल ना चढ़ाएं. इस फूल को किसी भी पूजा में उपयोग नहीं किया जाता है. अगर इन फूल को प्रयोग करते भी हैं तो घर में आई लक्ष्मी रूठ कर जा सकती है.

 

धतूरा का फूल

3/7
धतूरा का फूल

धतूरे के फूल को पूजा में चढ़ाना अशुभ मानते हैं. इसलिए दिवाली पर खासकर मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान इस फूल का प्रयोग ना करें. अगर इन फूलों का प्रयोग पूजा में करते हैं तो धन की कमी होने लगती है. इतना ही नहीं पूरे घर में अशांति होने लगती है.

 

तगर का फूल

4/7
तगर का फूल

इस फूल का दिवाली पूजा के दौरान न करें. इसे मां लक्ष्मी को चढ़ाना अशुभ माना जाता है. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी नहीं मिलता.

 

मदार का फूल

5/7
मदार का फूल

इस फूल को पूजा में प्रयोग करना अशुभ माना जाता है. इस फूल का भी दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान ना करें. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिलता.

हरसिंगार के फूल

6/7
हरसिंगार के फूल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए उनकी प्रिय चीजों को ही अर्पित किया जाता है.  इस दिन दिवाली की पूजा के दौरान प्रयोग करने से पूजा में दोष हो सकता है.

 

सूखे और जमीन पर गिरे फूल का न करें प्रयोग

7/7
सूखे और जमीन पर गिरे फूल का न करें प्रयोग

जमीन पर गिरे फूल को खंडित माना जाता है. इसलिए इस प्रकार के फूलों का प्रयोग पूजा के दौरान ना करें. इसके अलावा सूखे फूलों को भी दिवाली की पूजा के दौराना ना चढ़ाएं ऐसा करने से पूजा का पूरा फल नहीं मिलता.

ट्रेन्डिंग फोटोज़