सपने में यदि शिवलिंग दिखे तो इसका मतलब होता है कि आपकी जिंदगी की तमाम परेशानियां खत्म होने वाली हैं. साथ ही आपको खूब पैसा और पहचान मिलने वाली है. वहीं शिव जी का साकार रूप दिखना अच्छा समय आने का संकेत है.
यदि सपने में मां दुर्गा लाल वस्त्रों में दर्शन दें तो यह बहुत ही शुभ होता है. यह जिंदगी के हर क्षेत्र में किस्मत चमकाने वाला सपना है, फिर चाहे वह पारिवारिक जिंदगी हो या करियर. वहीं मां दुर्गा के साथ दहाड़ता हुआ शेर दिखे तो यह किसी समस्या के आने का संकेत है.
सपने में भगवान राम दर्शन दें तो यह जिम्मेदारी बढ़ने का संकेत है. ऐसा सपना तरक्की दिलाता है.
यदि सपने में भगवान कृष्ण दिखें तो यह आपके जीवन में प्रेम के फूल खिलने का संकेत है. साथ ही सफलता का इशारा भी देता है.
धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने की लालसा सभी में होती है. कमल के आसन पर बैठी मां लक्ष्मी यदि सपने में दिखें तो व्यक्ति को बेशुमार धन-दौलत मिलती है. किसी कारोबारी को ऐसा सपना आए तो उसे बहुत बड़ा धन लाभ होता है.
यदि सपने में भगवान विष्णु दिख जाएं तो मान लीजिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. यह बड़ी सफलता मिलने का प्रबल संकेत है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़