मेष राशि के जातकों को दशहरे के दिन भगवान गणेश की आराधना करना चाहिए. साथ ही उन्हें दूर्बा अर्पित करके लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए.
वृष राशि के जातकों को दशहरे के दिन भगवान शिव की पूजा करना चाहिए क्योंकि श्रीराम ने भी रावण से युद्ध करने से पहले शिव जी की आराधना की थी.
मिथुन राशि के जातक दशहरे के दिन लाल कपड़े में थोड़ा सा गुड़ बांधकर जमीन के नीचे दबाएं तो उनकी हर इच्छा पूरी हो जाएगी.
कर्क राशि के जातकों को अपने शत्रुओं पर विजय पाने के अलावा अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए दशहरे के दिन नई झाड़ु खरीदनी चाहिए और उसी से घर की सफाई करनी चाहिए. इससे जल्दी ही दुख के दिन खत्म हो जाएंगे.
सिंह राशि के जातक दशहरे के दिन गरीबों को भोजन कराएं. उन्हें ठंड से बचने के लिए कपड़े दान करें.
कन्या राशि के लोगों को दशहरे पर भगवान श्रीराम को गुड़ के गुलगुले का भोग लगाकर शत्रु पर विजय दिलाने और समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए.
तुला राशि के जातकों को दशहरे पर हनुमान जी की आराधना करना चाहिए. इससे उन्हें भगवान राम और उनके भक्त हनुमान दोनों की कृपा मिलेगी. हनुमान जी को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाना बहुत शुभ होगा.
वृश्चिक राशि के लोगों को इस दिन गरीबों को दान करना चाहिए.
धनु राशि के जातक भगवान गणपति को लड्डुओं का भोग लगाकर उनकी आराधना करें.
मकर राशि के जातक गरीबों को भोजन कराकर दान दें. उनकी सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी.
कुंभ राशि के जातक दशहरे पर हनुमान जी की आराधना करें. उन्हें चोला चढ़ाएं, हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मीन राशि के लोग दशहरे पर गरीबों को दान दें.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़