आपने छठ पर्व (Chhath Festival) पर छठ मैया की पूजा (Chhath Puja) के दौरान महिलाओं को नाक से लेकर मांग तक सिंदूर (Sindoor) लगाए हुए जरूर देखा होगा. आज हम आपको बताएंगे कि छठ पर्व पर महिलाएं लंबा सिंदूर मांग में क्यों लगाती हैं.
सुहागन महिलाएं हमेशा पति की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर भरती हैं. सिंदूर सौभाग्य का प्रतीक होता है. वहीं, छठ के पावन पर्व पर महिलाएं संतरी रंग का सिंदूर मांग में भरती हैं. मान्यता है कि मांग में सिंदूर जितना लंबा लगाया जाता है, पति की उम्र उतनी ही लंबी होती है.
मान्यता है कि छठ पूजा में जो महिलाएं नाक से मांग तक सिंदूर लगाती हैं, उनके पति की हर मनोकामना पूर्ण होती है और उन्हें कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता है.
छठ पूजा के दिन मांग में गाढ़ा और लंबा सिंदूर भरने से घर और परिवार में सुख-समृद्धि और शान्ति बनी रहती है.
मान्यता के अनुसार, जो महिलाएं छठ पर्व पर मांग में लंबा सिंदूर भरकर सूर्यदेवे को अर्घ्य देती हैं, उनसे सूर्यदेव प्रसन्न हो जाते हैं और व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़