जीवन में हमें अक्सर दूसरे लोगों पर भरोसा करना पड़ता है. उनमें से कई लोग हमें धोखा भी दे देते हैं. जिससे हम तनाव में आ जाते हैं.
जब भी हम किसी से मिलें तो सामने वाले के हाथों को ध्यान से देखें. दुनिया में सभी के हाथों की बनावट अलग-अलग होती है. खासकर इंसान के अंगूठे की. अगर हम अंगूठे की बनावट को जानने की कला जानते हैं तो हम आसानी से जान सकते हैं कि सामने वाले व्यक्ति की फितरत कैसी है.
हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे का प्रथम पर्व यानी कि पहला पोर मध्यम आकार का हो तो ऐसे लोगों से भी सतर्क रहें. कहा जाता है कि ऐसे जातक दूसरों के बारे में हमेशा बुरा ही सोचते हैं. उनकी खूबी ये होती है कि उनके मन में क्या चल रहा है. यह कोई समझ नहीं सकता है. इसी के चलते इनके साथ रिश्ता बनाना महंगा पड़ सकता है.
ऐसे व्यक्ति जिनके अंगूठे का ऊपरी भाग सामान्य से अधिक मोटा होता है और नीचे का भाग सामान्य आकार का होता है. उनसे हमें बचकर रहना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसे लोग केवल अपना ही हित सोचते हैं. ये बहुत सोच-समझकर केवल अपने हित के लिए ही किसी से भी रिश्ता तोड़ते हैं. यही वजह है कि ऐसे लोगों से भी दूर रहने की सलाह दी जाती है.
हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे का आकार बिल्कुल गोल हो या फिर सामान्य से अधिक चौड़ा हो तो इन लोगों से सतर्क हो जाइये. कहा जाता है कि ऐसे जातक अपने फायदे के लिए ही रिश्ते बनाते हैं. एक बार इनका काम बन जाए तो फिर ये किसी को नहीं पहचानते.
अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे के दूसरे पर्व पर तीन आड़ी रेखाएं हों या फिर क्रॉस के निशान हों तो उनसे भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए. कहा जाता है कि ऐसे जातक हर बात पर कुतर्क करते रहते हैं. यही वजह है कि इनसे दोस्ती करने से केवल मानसिक तनाव बढ़ता है. यही नहीं इनके साथ का ऐसा दुष्प्रभाव पड़ता है कि सामने वाले को अपने व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़