Advertisement
trendingPhotos1253714
photoDetails1hindi

Plant Vastu: पौधे लगाने में न करें गलतियां, पॉजिटिव की जगह घर में भर जाएगी निगेटिव एनर्जी!

Vastu Shastra for Plants at Home: वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में पौधे लगाना शुभ होता है लेकिन कुछ पौधे घर के लिए बहुत अशुभ होते हैं. इनका घर में होना कई मुसीबतों को बुलावा देना है. ये पौधे घर को नकारात्‍मकता से भर देते हैं और ढेरों समस्‍याओं का कारण बनते हैं. लिहाजा घर में इन पौधों को गलती से भी न लगाएं वरना दुर्भाग्‍य आपका पीछा नहीं छोड़ेगा. 

1/5

कपास का पौधा: घर में कपास का पौधा लगाने की गलती न करें. ये दिखने में भले ही सुंदर लगे लेकिन वास्‍तु शास्‍त्र में इसे घर के लिए बहुत अशुभ माना गया है. कपास के पौधे का घर में रहना दुर्भाग्‍य का कारण बनता है. 

2/5

कैक्टस प्‍लांट: कांटेदार प्‍लांट घर में कभी भी न लगाएं. ये घर में नकारात्‍मक ऊर्जा लाते हैं और घर की सुख-शांति को तबाह कर देते हैं. घर के लोगों की तरक्‍की में बाधा बनते हैं. मानसिक तनाव देते हैं. 

3/5

बोनसाई प्‍लांट: बोनसाई प्‍लांट तैयार करना एक अच्‍छी कला है लेकिन इन्‍हें घर में रखना बुरा आइडिया है. बोनसाई प्‍लांट तरक्‍की रोकते हैं. कामों में रुकावट डालते हैं. व्‍यापार में मंदी लाते हैं. इसलिए घर में कभी भी बोनसाई प्‍लांट न रखें. 

4/5

इमली-आंवले का पेड़ या पौधा: इमली नकारात्‍मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. इसी तरह आंवले को भी घर में लगाना नकारात्‍मकता को बढ़ावा देना है. इमली-आंवले को घर के अंदर ही नहीं बल्कि घर के सामने भी नहीं लगाना चाहिए. 

5/5

मेहंदी का पौधा: मेहंदी के पौधे पर नकारात्‍मक शक्तियों का वास माना जाता है इसलिए इन्‍हें भी घर में कभी न लगाएं. साथ ही मेहंदी के पौधे की तेज गंध भी लोगों को असहज बनाती है और घर में अशांति-तनाव लाती है. यदि मानसिक शांति और सुकून चाहते हैं तो इन पौधों को घर में लगाने से बचें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़