Advertisement
trendingPhotos1110963
photoDetails1hindi

बेहद शालीन और सौभाग्यशाली होती हैं ऐसी महिलाएं, सामुद्रिक शास्त्र में है जिक्र

सामुद्रिक शास्त्र में तिल का विशेष महत्व है. शरीर के विभिन्न हिस्सों के तिल के अलग-अलग महत्व है. समुद्र शास्त्र के मुताबिक तिल भविष्य के कई राज खोलते हैं. इससे इस बात का भी पता चलता है कि कोई इंसान कितना अधिक भाग्यशाली होगा. इसके अलाव तिल इस बात का भी संकेत देते हैं कि कोई कितना अधिक रोमांटिक हैं. ऐसे में समुद्र शास्त्र के अनुसार जानते हैं शरीर के विभिन्न हिस्सों के तिल के निशान क्या संकेत देते हैं. 

आंख में तिल

1/5
आंख में तिल

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों महिलाओं की दाईं आंख में तिल का निशान होता है, उन्हें बेहद सौभाग्यशाली माना जाता है. साथ ही इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. 

मस्तक पर तिल

2/5
मस्तक पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के मस्तक के बीच में तिल होता है. ऐसे लोग अपने पार्टनर से सच्चा प्रेम करते हैं. इसके अलावा ऐसे लोग अपने लवर या अपने पार्टनर का हर पल ख्याल रखते हैं. 

घुटनों पर तिल

3/5
घुटनों पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन महिलाओं के घुटने पर पर तिल का निशान होता है वे रोमांटिक मिजाज की मानी जाती हैं. दाएं घुटने पर तिल इस बात को दर्शाता है कि वैवाहिक जीवन सुखपूर्वक बीतेगा. वहीं अगर बाएं घुटने पर तिल है तो प्रेमियों को प्यार में जबरदस्त सफलता मिलती है. 

होंठ पर तिल

4/5
होंठ पर तिल

होंठ पर तिल का चिह्न प्रेम की निशानी मानी जाती है. जिन महिलाओं के ऊपरी होंठ पर तिल के निशान होता है. वे बेहद रोमांटिक मानी जाती हैं. 

गर्दन पर तिल

5/5
गर्दन पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन महिलाएं के गर्दन पर तिल का निशान होता है वो बहुत लकी होती हैं. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक गर्दन के बीच में तिल का होना और भी शुभ होता है. साथ ही इसे रोमांटिक स्वभाव का संकेतक माना जाता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़