Advertisement
trendingPhotos884458
photoDetails1hindi

Sun Transit 2021: सूर्य का मेष राशि में प्रवेश, किन राशि वालों को होगा बड़ा लाभ, जानें

सूर्य देव ने 14 अप्रैल बुधवार को अपनी राशि बदल ली है. मीन से निकलकर सूर्य अब मेष राशि में पहुंच गए हैं जहां वे एक महीने तक रहेंगे. इसी के साथ खरमास भी समाप्त हो गया है. सूर्यदेव का यह राशि परिवर्तन सभी राशियों पर गहरा प्रभाव डालेगा.

मेष राशि वालों के लिए लाभ का समय

1/12
मेष राशि वालों के लिए लाभ का समय

सूर्य ने मेष राशि में ही प्रवेश किया है और अगले 30 दिन तक वह इसी राशि में रहेंगे तो मेष राशि वालों के लिए तो यह समय शुभ और लाभ वाला होगा. मान-सम्मान पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी, नया काम शुरू करने के लिए अच्छा अवसर है, लोकप्रियता बढ़ेगी, कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और विवाह संबंधी मामले भी सफल रहेंगे.

वृषभ राशि वालों के लिए मिला जुला समय

2/12
वृषभ राशि वालों के लिए मिला जुला समय

सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से वृषभ राशि वालों के पुराने मामले और रुके हुए कामों का निपटारा होगा, आर्थिक निवेश की संभावना बनेगी, रिश्तों में सुधार होगा, इस समय आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं. हालांकि भागदौड़ ज्यादा हो सकती है इसलिए सेहत का ध्यान रखें.

मिथुन राशि के लोग खर्च पर रखें नियंत्रण

3/12
मिथुन राशि के लोग खर्च पर रखें नियंत्रण

सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से मिथुन राशि के लोगों की आर्थिक उन्नति हो सकती है, बावजूद इसके उन्हें अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. परिजनों से मतभेद न होने दें, सरकारी कामकाज में सफलता मिलेगी, प्रेम संबंधी मामले उदासीन रहेंगे.

कर्क राशि वालों के लिए मिला जुला समय

4/12
कर्क राशि वालों के लिए मिला जुला समय

कर्क राशि वालों की आर्थिक समस्या दूर होगी, पदोन्नति का लाभ हो सकता है, धन भी आता रहेगा. लेकिन खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है इसलिए उस पर नियंत्रण रखें. नौकरी में उच्च अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है, संतान संबंधी चिंता दूर होगी, माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें.

भाग्य सिंह राशि वालों का साथ देगा

5/12
भाग्य सिंह राशि वालों का साथ देगा

सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से इस समय सिंह राशि वालों के सभी रुके हुए काम पूरे होंगे, पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी, आर्थिक लाभ की भी संभावना है. स्वभाव में क्रोध आ सकता है इसलिए उस पर पूरी तरह से नियंत्रण रखें. भाग्य प्रबल होगा और आपका साथ भी देगा.

कन्या राशि वाले सेहत का ध्यान रखें

6/12
कन्या राशि वाले सेहत का ध्यान रखें

मेष संक्रांति की वजह से कन्या राशि वालों को सेहत के साथ ही आर्थिक परेशानियां भी हो सकती हैं. विवाह संबंधी बातों में थोड़ी देर हो सकती है, दांपत्य जीवन में भी समस्याएं आ सकती हैं. जहां तक संभव हो लड़ाई झगड़ा और विवाद से दूर ही रहें.

तुला राशि वाले दांपत्य जीवन का ध्यान रखें

7/12
 तुला राशि वाले दांपत्य जीवन का ध्यान रखें

सूर्य के राशि परिवर्तन के इस समय तुला राशि वालों को अपने वैवाहिक जीवन का ध्यान रखना होगा. उनके दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है, पति पत्नी में किसी एक की सेहत खराब हो सकती है, ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ सकते हैं. हालांकि आर्थिक रूप से यह समय बेहतर रहेगा, धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे.

वृश्चिक राशि वालों के लिए पदोन्नति के योग

8/12
वृश्चिक राशि वालों के लिए पदोन्नति के योग

नौकरी और रोजगार को लेकर अब तक वृश्चिक राशि वालों के जीवन में जो समस्याएं चल रही थी वह कम हो जाएंगी. शत्रु परास्त होंगे, कोर्ट कचहरी के फैसले आपके पक्ष में आएंगे, आय के साधन बढ़ेंगे और पदोन्नति के योग होंगे. लेकिन व्यर्थ की भागदौड़ और क्रोध से बचें.  

धनु राशि वालों को सफलता मिलेगी

9/12
धनु राशि वालों को सफलता मिलेगी

सूर्य की मेष संक्रांति की वजह से धनु राशि वालों को खूब सफलता और सम्मान मिलेगा. करियर में बड़ा बदलाव हो सकता है, धन योग का निर्माण हो रहा है, मुनाफा मिलने के योग हैं. रोमांस के मामलों में उदासीनता बनी रहेगी, बड़े भाइयों से मतभेद न होने दें.

मकर राशि वालों की समस्याएं कम होंगी

10/12
मकर राशि वालों की समस्याएं कम होंगी

मकर राशि वालों के जीवन में अब तक जो समस्याएं चल रहीं थीं वह सूर्य की मेष संक्रांति के साथ ही समाप्त हो जाएगी. कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम भी मिलेंगे. लेकिन इस दौरान उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, परिवार में कलह और मानसिक अशांति बढ़ सकती है, कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है.

कुंभ राशि वालों को भी सफलता मिलेगी

11/12
कुंभ राशि वालों को भी सफलता मिलेगी

सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से कुंभ राशि के लोगों को बड़ी आर्थिक और व्यवसायिक सफलता मिल सकती है. शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे, धर्म और दान पुण्य के कामों में रुचि बढ़ेगी, विदेश संबंधी मामलों में सफलता मिलेगी, योजनाओं को गोपनीय ही रखें.

 

मीन राशि वालों के लिए भी अच्छा समय

12/12
मीन राशि वालों के लिए भी अच्छा समय

सूर्य ने मीन राशि से निकलकर ही मेष राशि में प्रवेश किया है तो मीन राशि वालों के लिए यह समय शुभ और बेहतर है. सफलात के योग बन रहे हैं, आय में वृद्धि हो सकती है. लेकिन अपनी सेहत की ध्यान रखें, विवाद से दूर रहें, किसी को उधार धन देने से बचें, स्वभाव और वाणी में उग्रता न आने दें.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़