क्रूर ग्रह शनि की महादशा झेल रही राशियों के जातक अप्रैल 2022 में शनि के राशि परिवर्तन के बाद खासी राहत महसूस करेंगे. उन्हें शनि की ढैय्या-साढ़े साती से राहत मिलेगी. शनि का गोचर होते ही उनकी जिंदगी में चली आ रहीं परेशानियां खत्म हो जाएंगी. सालों से अटके काम अपने आप बनने लगेंगे. तरक्की और समृद्धि मिलेगी.
अप्रैल में शनि के राशि परिवर्तन के बाद 12 जुलाई 2022 को पाप ग्रह राहु राशि बदलेंगे. वे डेढ़ साल बाद राशि गोचर करेंगे और इसके साथ ही अब तक हर काम में बाधा आने का सिलसिला खत्म होगा. इससे वृषभ राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ होगा.
वृषभ राशि के जातक पिछले सालों से जो मुश्किलों का पहाड़ ढो रहे थे, अब वो हटने वाला है. अभी राहु वृषभ राशि में है और 12 जुलाई 2022 को इस राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. पाप ग्रह राहु के राशि से निकलते ही वृषभ राशि के जातकों की जिंदगी से सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी. उन्हें ढेरों लाभ होंगे. करियर में बड़ी सफलताएं मिलेंगी. बस गलत आदतों और संगत से बचकर रहें. साथ ही जब भी संभव हो कुत्ते को रोटी-बिस्किट और दूध दें.
मिथुन राशि को इस साल शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलने जा रही है. 29 अप्रैल 2022 को शनि के राशि बदलते ही इनकी जिंदगी की सारी मुसीबतें भी खत्म हो जाएंगी. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. कई तरीकों से आय होगी. लेकिन क्रोध और ईगो से बचें, साथ ही बुजुर्गों-महिलाओं का सम्मान करें.
मीन राशि वाले जातकों के लिए भी नए साल की ग्रह स्थितियां बेहद शुभ हैं. उन्हें करियर में जबरदस्त लाभ मिलेगा. बदलाव करना चाहते हैं तो वह भी सुखद रहेगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट, बिजनेस में लाभ के ढेरों मौके मिलेंगे. कह सकते हैं कि पूरा साल सफलतादायी साबित होगा. बस स्वार्थी और धोखेबाज लोगों से सर्तक रहें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़