टूटे हुए या चटके हुए बर्तनों का ना तो कभी इस्तेमाल करें और ना ही उन्हें किचन में रखें. ऐसा करना बर्बादी को खुद बुलावा देना है. टूटे-फूटे बर्तन आर्थिक तंगी का कारण बनते हैं.
किचन में कई लोग दवाइयां, बैंडेज या ट्यूब आदि रख लेते हैं, ताकि जलने-कटने पर वे तुरंत काम आ सकें. सुरक्षा की दृष्टि से घर में फर्स्ट एड किट का होना जरूरी है लेकिन इसे किचन में रखने की गलती न करें. वास्तु के मुताबिक किचन में दवाइयां रखने से घर का मुखिया हमेशा बीमार बना रहता है. वहीं अन्य सदस्यों को भी कोई न कोई बीमारी हो जाती है.
सही जगह पर आइना लगाना घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ा देता है लेकिन किचन में मिरर का इस्तेमाल घर की तबाही का कारण बन सकता है. इसलिए किचन में कभी भी आइना न लगाएं. यह घर में झगड़े भी बढ़ाता है.
अनुपयोगी चीजों को किचन में रखना मां अन्नपूर्णा को नाराज कर देता है. किचन में हमेशा उपयोगी और अच्छी चीजें ही रखना चाहिए. साथ ही उसे हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. किचन में रात भर छोड़े जूठे बर्तन भी मां लक्ष्मी को नाराज करके आर्थिक तंगी का कारण बनते हैं.
अक्सर बचे हुए आटे को फ्रिज में रखकर उसका दूसरे दिन इस्तेमाल किया जाता है. इसे वास्तु शास्त्र में बहुत अशुभ बताया गया है. साथ ही चिकित्सा विज्ञान में इससे कैंसर तक होने का खतरा बताया गया है. रात भर रखा रहने वाला गुथा हुआ आटा घर पर शनि और राहु का नकारात्मक प्रभाव डालता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़