वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कुछ ऐसे पेड़ पौधों के बारे में बताया गया है, जिनको घर में लगाने से सुख-शान्ति और धन की बरसात होने लगती है
मनी प्लांट के पौधे को वास्तु शास्त्र में शुभ माना गाया है. मनी प्लांट का पौधा अक्सर लोगों के घरों में लगा दिख जाता है. इस पौधे के बारे में मान्यता है कि जैसे-जैसे यह पौधा बढ़ता है, वैसे-वैसे घर में धन बढ़ता है. लेकिन ध्यान रखें कि इस पौधे की बेल हमेशा ऊपर की ओर जानी चाहिए.
शमी के पेड़ को काफी शुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार शमी का पेड़ लगाने से सुख-समृद्धि आती है और निर्धनता दूर होती है.
वास्तु शास्त्र में मनी ट्री को धन वर्षा वाला पौधा माना गया है. यह एक विदेशी पौधा है, जिसे आप नर्सरी से खरीद सकते हैं. इस पौधे को लगाने से सुख-समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है.
वास्तु शास्त्र में अश्वगंधा के पौधे को सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला पौधा माना गया है. इस पौधे को घर में लगाने से बिगड़े काम बनते हैं और कभी धन की कमी से जूझना नहीं पड़ता.
वास्तु में श्वेतार्क के पौधे की काफी मान्यता है. इस पौधे को घर के दरवाजे या फिर गैलरी में लगाना शुभ माना जाता है. इस पौधे से दूध निकलता है और कभी भी दूध वाले पौधों को घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. माना जाता है कि इस पौधे को लगाने से कभी धन की कमी नहीं रहती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़