Advertisement
trendingPhotos932854
photoDetails1hindi

कर्क राशि में शुक्र ग्रह का हुआ प्रवेश, जानें किस राशि पर होगा इसका क्या असर

हर ग्रह (Planet) की चाल, उसका राशि परिवर्तन और उसका अन्‍य ग्रहों के साथ‍ मिलकर योग बनाना सभी 12 राशियों (Zodiac Signs) पर प्रभावी असर डालता है. इसमें शुक्र ग्रह और उनका राशि परिवर्तन (Shukra  Rashi Parivartan) भी बहुत अहम है क्‍योंकि वे सुख-समृद्धि, सौंदर्य के कारक ग्रह हैं. शुक्र ग्रह की अच्‍छी स्थिति व्‍यक्ति को भौतिक सुख दिलाती है. आने वाली 17 जुलाई तक शुक्र (Venus) ग्रह कर्क राशि (Cancer) में रहेंगे. आइए इस दौरान सभी राशियों पर पड़ने वाले असर को जानते हैं. 

मेष

1/12
मेष

शुक्र का यह राशि परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए अच्‍छा है. इस दौरान उनकी आर्थिक तंगी दूर होगी और धन लाभ होगा. 

वृषभ

2/12
वृषभ

वृषभ जातकों के लिए यह समय मध्‍यम फलदायी है लेकिन विद्यार्थियों के लिए यह  समय बहुत शुभ है.

मिथुन

3/12
मिथुन

मिथुन राशि के जातकों को इस दौरान वाहन चलाने में सावधानी बरतना चाहिए.

कर्क

4/12
कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का रा‍शि परिवर्तन शुभ है. उन्‍हें इस दौरान अच्छी सफलता मिलेगी.

सिंह

5/12
सिंह

सिंह राशि के जातकों का व्यक्तित्व इस दौरान प्रभावशाली रहेगा. इसका उन्‍हें फायदा मिलेगी. आर्थिक लाभ की भी संभावना है. 

कन्या

6/12
कन्या

कन्‍या राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का कर्क राशि में रहना अच्‍छा है. उन्‍हें इस दौरान सामाजिक पद मिल सकता है. मान-सम्‍मान में बढ़ोतरी होगी. 

तुला

7/12
तुला

तुला राशि के जातकों के लिए भी यह समय अच्‍छा है. उन्‍हें इस दौरान धन लाभ हो सकता है. 

वृश्चिक

8/12
वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान शासन-सत्‍ता का सुख मिलेगा. इस क्षेत्र के अटके हुए काम पूरे होने के योग हैं. 

धनु

9/12
धनु

धनु राशि के लोगों को इस समय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उनके गुप्त शत्रु बढ़ेंगे. 

मकर

10/12
मकर

मकर राशि के जातकों को इस दौरान अच्छी सफलता मिलेगी. साथ ही आय के साधन भी बढ़ेंगे.

कुंभ

11/12
कुंभ

कुंभ राशि के जातकों को मांगलिक कार्यों में शामिल होने का अवसर मिलेगा. उन्‍हें कुछ अच्‍छे मौके भी मिल सकते हैं. 

मीन

12/12
मीन

मीन राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है. उनके हाथ में आया अवसर निकल सकता है. धैर्य रखें. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़