Ramayan Story: भगवान राम ने रावण को परम शक्तिशाली कहकर ऐसा मजाक बनाया था कि वह युद्ध के मैदान में खीज गया था. उपहास के बाद रावण प्रभु राम से युद्ध के मैदान में ही वाक युद्ध करने लगा.
Trending Photos
Ramayan Story: रामायण काल में युद्ध के दौरान भगवन राम ने रावण का कई बार उपहास किया था. लेकिन अपने घमंड में चूर रावण को तनिक भी इसका आभास नहीं हुआ था. उल्टे युद्ध के दौरान रावण अपनी गलतियों पर माफी मांगने के बजाय कुछ समझाने पर राम से वाक युद्ध भी करने लगता था.
प्रभु राम ने ऐसे उड़ाया था उपहास
मजाक उड़ाने की ऐसी ही एक कहानी आपको आज हम बताते हैं जो कि रामानंद सागर कृत रामायण सीरियल में दिखाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे प्रभु श्री राम रावण का मजाक उड़ाते हैं. अपने उपहास से लज्जित न होकर रावण उल्टा राम से ही बहस करने पर उतारू हो जाता है.
बजरंगबली से हुआ रावण का सामना
दरअसल, रावण युद्ध के मैदान में पहुंचा था इसी दौरान उसका सामना पवन पुत्र हनुमान से हो गया. जब हनुमान जी ने रावण पर प्रहार किया तो डगमगा गया लेकिन उसे चोट नहीं आई. जिसके बाद रावण ने भी हनुमान जी पर प्रहार किया. इसी दौरान वहां मौजूद प्रभु राम ने इस युद्ध को देखा और बीच में टोककर रावण का उपहास किया.
राम-रावण वार्तालाप
प्रभु राम ने कहा वाह रावण वाह! भगवान त्रिशूल की भांति प्रंचड बलवान हनुमान की मुष्टिका का प्रहार तुमने सह लिया. तुम परम शक्तिशाली हो. परंतु कितनी दुख की बात है कि ऐसी शक्ति का प्रयोग तुमने अधर्म के कार्यों में किया और इस दुर्दशा को पहुंच गए.
रावण हुआ क्रोधित
इतना सुनते ही रावण ने प्रभु राम से पूछा. दुर्दशा, किसकी दुर्दशा हमारी (रावण) या तुम्हारी (राम) की. तब भगवान राम ने उसे उत्तर दिया कि तुम्हारी. जिसके बाद राम का जवाब सुनकर रावण ने कहा कि राम तुम अपनी वाकपटुता के जादू से अज्ञानी वानरों को भरमा सकते हो रावण को नहीं.
प्रभु राम ने फिर किया उड़ाया
रावण की इस बात को सुनकर प्रभु ने एक बार फिर रावण का उपहास किया. उन्होंने कहा कि भक्त और ज्ञानी में यही अंतर होता है. भक्त अनपढ़ हो मूर्ख हो परंतु हृदय का सच्चा और मन का सरल होता है परंतु ज्ञानी तुम जैसा दुष्ट भी हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)