Rang Panchmi 2021: रंग पंचमी आज, इन उपायों से दूर होगा घर का क्लेश और आर्थिक संकट
Advertisement
trendingNow1876951

Rang Panchmi 2021: रंग पंचमी आज, इन उपायों से दूर होगा घर का क्लेश और आर्थिक संकट

होली के ठीक 4 दिन बाद हर साल रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन एक दूसरे को रंग लगाने की बजाए अबीर और गुलाल को हवा में उड़ाने की परंपरा है. इस दिन किए गए कुछ उपाय आपकी परेशानियां दूर कर सकते हैं.

रंग पंचमी का त्योहार

नई दिल्ली: हिंदू पंचांग (Panchang) के अनुसार होली के 4 दिन बाद चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को हर साल रंग पंचमी (Rang Panchmi) का त्योहार मनाया जाता है. इस बार रंग पंचमी 2 अप्रैल को मनायी जा रही है. चूंकि होली का त्योहार 29 मार्च सोमवार को था इसलिए रंग पंचमी का त्योहार 2 अप्रैल शुक्रवार को मनाया जा रहा है. इसका कारण ये है कि देशभर के कई हिस्सों में होली का त्योहर (Holi Festival) पांच दिनों तक खेलने की परंपरा है और इसलिए होली के त्योहार की समाप्ति रंग पंचमी के साथ मानी जाती है. 

  1. रंग पंचमी पर रंग लगाते नहीं बल्कि हवा में उड़ाते हैं
  2. रंग पंचमी के दिन सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है
  3. घर का क्लेश और आर्थिक संकट दूर करने के उपाय

सृष्टि में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में रंग पंचमी का त्योहार विशेष रूप से मनाया जाता है. रंग पंचमी के दिन लोग सूखे गुलाल के साथ होली खेलते हैं. इस दिन रंग शरीर पर लगाने की बजाए हवा में अबीर और गुलाल (Spreading gulal in air) उड़ाने की परंपरा है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा की पूजा (Lord Krishna and Radha) के साथ सभी देवी देवताओं का आह्वान किया जाता है. परिवार के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया जाता है और दान भी किया जाता है. माना जाता है कि रंग पंचमी का त्योहार नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सृष्टि में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.

ये भी पढ़ें- घर में हो ये चीजें तो तुरंत हटा दें वरना मां लक्ष्मी रूठकर चली जाएंगी

रंग पंचमी पर जरूर करें ये खास उपाय

ऐसी मान्यता है कि रंग पंचमी के दिन अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो जीवन के कई संकटों से छुटकारा मिल सकता है:

1. अगर आप चाहते हैं कि आपके और परिवार वालों के जीवन में आर्थिक संपन्नता बनी रहे और सुख-साधनों की कमी ना हो तो रंग पंचमी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में थोड़ा-सा गंगाजल लेकर देवी लक्ष्मी को अर्पित करें. दक्षिणावर्ती शंख मां लक्ष्मी का ही स्वरूप है इसलिए इस शंख की मदद से शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.

ये भी पढ़ें- 51 शक्तिपीठों में शामिल है कोलकाता का दक्षिणेश्वर काली मंदिर, ऐसे हुआ था निर्माण

2. घर में परिवार के सदस्यों के बीच आए दिन बेवजह क्लेश होता हो तो रंग पंचमी के दिन तांबे के लोटे में जल लें जिसमें थोड़ा सा गंगाजल और गुड़ मिलाएं और इसे सूर्य को अर्पित करें. यही जल पीपल के पेड़ की जड़ में भी डालें और थोड़ा सा पानी बचाकर पूरे घर में इसका छिड़काव करें. ऐसा करने से घर का क्लेश दूर हो जाएगा.

3. कड़ी मेहनत करने के बाद भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा हो तो कमल के फूल पर बैठी लक्ष्मी जी का चित्र घर की उत्तर दिशा में रखें. उसके आगे घी का दीपक जलाएं और लाल गुलाब का फूल लक्ष्मी जी के साथ ही विष्णु भगवान को भी अर्पित करें. साथ ही गुड़ और मिश्री का भोग लगाएं.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news