Trending Photos
Saturn Transit 2023: ज्योतिष के अनुसार शनि इस समय मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि ने 29 अप्रैल 2022 को मकर में प्रवेश किया था. अगले साल 17 जनवरी 2023 को शनि फिर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के राशि बदलते ही राशियों पर महादशा का असर शुरू और खत्म होता है. जो राशियां 29 अप्रैल के शनि गोचर के बाद साढ़े साती और ढैय्या की चपेट में आ गईं थीं, उन्हें जुलाई में बड़ी राहत मिली. अब अगला शनि गोचर भी इसी तरह 3 राशियों को राहत देगा.
जब 12 जुलाई को शनि ने मकर राशि में प्रवेश किया तो मिथुन, तुला और धनु राशियों के जातक शनि की साढ़े साती, ढैय्या की चपेट में आ गए. जबकि इन राशि वालों को 29 अप्रैल में ही साढ़े साती और ढैय्या से राहत मिली थी. हालांकि कुछ ही समय बाद इन राशियों के फिर से अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. 17 जनवरी 2023 को शनि के कुंभ राशि में आते ही इन तीनों राशियों पर से साढ़े साती और ढैय्या फिर से हट जाएगी.
साल 2023 में शनि के कुंभ में प्रवेश करते ही मिथुन, तुला और धनु राशि वालों को शनि की महादशा से छुटकारा मिल जाएगा. इसका उनके जीवन में कई तरीके से सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. इन तीनों राशि वालों को आर्थिक मामलों में सफलता मिलने लगेगी, आय बढ़ेगी. कामों में सफलता मिलेगी. सेहत बेहतर होगी. मान-सम्मान बढ़ने लगेगा.
हालांकि साल की शुरुआत में शनि का कुंभ में गोचर कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों की मुश्किलें बढ़ाएंगे. ये जातक शनि की महादशा की चपेट में आ जायेंगे. मीन राशि वालों पर साढ़े साती शुरू हो जाएगी. वहीं कर्क और वृश्चिक राशि वाले ढैय्या की चपेट में आ जाएंगे. इसके साथ ही इनकी जिंदगी में समस्याएं बढ़ सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर