Pradosh Vrat Daan: राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, मिलेगी धन-दौलत और अपार सफलता
Shani Pradosh Vrat: शनि प्रदोष व्रत कल यानी 14 जुलाई को हैं. इस दिन पूजा और व्रत रखकर भगवान शिव और शनिदेव दोनों की कृपा पा सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार शनि प्रदोष व्रत रखने वाले की हर मनोकामना पूरी हो जाती है.
Shani Pradosh Vrat Daan: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है. हर महीने दो प्रदोष व्रत आते हैं. एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में. कहते हैं कि जो व्यक्ति पूरे मन से प्रदोष व्रत रखता है उसकी शंकर जी हर मनोकामना पूरी करते हैं. जो प्रदोष व्रत शनिवार को आता हा उसे शनि प्रदोष व्रत कहते हैं. इस बार शनि प्रदोष व्रत कल यानी 14 जुलाई को हैं. यह सावन का पहला प्रदोष व्रत है और इस कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. इस दिन पूजा और व्रत रखकर भगवान शिव और शनिदेव दोनों की कृपा पा सकते हैं.
ज्योतिष के अनुसार शनि प्रदोष व्रत रखने वाले की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. इसके साथ ही इस दिन राशिनुसार दान करने से सुख-समृद्धि के साथ सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ-साथ शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या से भी छुटकारा मिलता है.
मेष राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन मेष राशिवालों को छाते का दान करना चाहिए.
वृष राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन वृष राशिवालों को काले कपड़े का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन मिथुन राशिवालों को सरसों के तेल का दान करना चाहिए.
कर्क राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन कर्क राशिवालों को जरूरमंदों को कपड़े दान करने के साथ खाना खिलाना चाहिए.
सिंह राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन सिंह राशिवालों को अन्न और वस्त्र का दान करना चाहिए.
कन्या राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन कन्या राशिवालों को कंबल और काले छाते का दान करना चाहिए.
तुला राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन तुला राशिवालों को काले रंग के वस्त्र और सरसों या तिल के तेल का दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन वृश्चिक राशिवालों को लोहे के बर्तन और काले वस्त्र का दान करना चाहिए.
धनु राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन धनु राशिवालों को चमड़े के जूते और काले छाते का दान करना चाहिए.
मकर राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन मकर राशिवालों को काले कपड़ों के साथ काली दाल, काला तिल का दान करना शुभ रहेगा.
कुंभ राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन कुंभ राशिवालों को शनिदेव की विशेष पूजा करनी चाहिए.
मीन राशि
शनि प्रदोष व्रत के दिन मीन राशिवालों को सफेद वस्त्र और सफेद फूलों का दान करना चाहिए.
7 अगस्त तक मिथुन समेत इन राशि वालों पर धन लुटाएंगी मां लक्ष्मी, इन दो ग्रहों की युति बनाएगी धनवान
Shri Mouneshwar Temple: इस अनोखे मंदिर में प्रसाद में बांटते हैं गांजा, बेहद दिलचस्प है वजह; जानें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)