नई दिल्ली: आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2019) है. भारत समेत दुनिया भर केकई देश में इस सूर्य ग्रहण को देखा जा रहा है. देश के दक्षिणी हिस्से कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में सूर्यग्रहण अंगूठी के आकार का दिख रहा है. जबकि दिल्ली समेत देश के बाकी हिस्सों में ये सूर्यग्रहण आंशिक तौर पर दिखाई दे रहा है. भारत में आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 8 बजे शुरू हो चुका है. सूर्य ग्रहण हो या चंद्र ग्रहण इनका हमारी राशियों पर खास असर दिखाई देता है. ज्योतिषियों का मानना है कि साल का ये आखिसी सूर्य ग्रहण कर्क, तुला मीन और कुश राशि के लिए काफी लाभदायक है. हालंकि ज्योतिषियों ने धनु, वृषभ, कन्या और मकर राशि के लोगें के लिए अशुभ संकेत दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्यग्रहण: किसे लाभ, किसे हानि ?
ज्यादा असर- धनु, वृषभ, कन्या, मकर राशि
मध्यम असर- मेष और वृश्चिक राशि
लाभदायक- कर्क, तुला, मीन और कुंभ राशि


आज का सूर्यग्रहण क्यों ख़ास ?
- साल 2019 में पड़ रहा तीसरा (आखिरी) ग्रहण
- 296 वर्ष बाद आग की अंगूठी जैसा सूर्य ग्रहण
- इससे पहले 7 जनवरी 1723 को था ऐसा ग्रहण
- 1962 के बाद पहली बार धनु राशि में 6 ग्रह साथ
- सूर्य के 93 प्रतिशत हिस्से को चंद्रमा ढँक लेगा



सूर्यग्रहण देखें, मगर सावधानी से.
- ग्रहण के वक्त सूर्य को नंगी आंखों से बिल्कुल न देखें
- सूर्य को किसी फिल्टर या डार्क ग्लास से भी नहीं देखें
- कैमरा, टेलिस्कोप, दूरबीन से भी सूर्य को सीधे न देखें
- सूर्य को सिर्फ स्पेशल सोलर फिल्टर्स के ज़रिये ही देखें
- सोलर फिल्टर पर स्क्रैच हों तो उससे सूर्यग्रहण न देखें
- टेलिस्कोप में फिल्टर को स्काई एंड की तरफ लगाएं