Friday के दिन किए गए यह Totke कर देंगे मालामाल, हमेशा पूरे घर पर रहेगी Devi Laxmi की कृपा
Advertisement
trendingNow1927900

Friday के दिन किए गए यह Totke कर देंगे मालामाल, हमेशा पूरे घर पर रहेगी Devi Laxmi की कृपा

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी (Maa Laxmi) का दिन होता है. इस दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा-आराधना करने और कुछ उपाय करने से मां जल्‍द प्रसन्‍न होकर कृपा करती हैं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: धन की देवी माता लक्ष्‍मी जिन लोगों पर कृपा बरसाएं उन्‍हें मालामाल कर देती हैं. इतना ही नहीं उनकी प्रसन्‍नता घर में समृद्धि (Prosperity) के साथ-साथ सुख और सौभाग्‍य भी लाती है, लेकिन देवी लक्ष्‍मी (Devi Laxmi) का रूठना व्‍यक्ति को कंगाल कर देता है. चूंकि शुक्रवार (Friday) का दिन माता लक्ष्‍मी को समर्पित है, ऐसे में कुछ उपाय (Upaay) करके उनकी कृपा पाई जा सकती है. 

  1. सुख-समृद्धि, सौभाग्‍य देती हैं माता लक्ष्‍मी 
  2. शुक्रवार के दिन करें ये आसान उपाय 
  3. कभी गलती से भी न फेंके भोजन की थाली 

ऐसे पाएं धन-समृद्धि का वरदान

- शुक्रवार के दिन सुबह स्‍नान करके सफेद कपड़े पहनें और मां लक्ष्मी के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें. उन्‍हें कमल का फूल अर्पित करें. 

- पति-पत्‍नी में अनबन रहती हो तो शुक्रवार के दिन बेडरूम में लव बर्ड्स की फोटो लगाएं.

- यदि काम में रुकावटें आ रही हों तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को शक्‍कर डालें.

यह भी पढ़ें: Astrology: किसी से भी उलझ जाते हैं इस Zodiac Signs के लोग, चेक करें क्‍या आप भी हैं इनमें शामिल

VIDEO

- शुक्रवार को माता लक्ष्मी के मंदिर में शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा चढ़ाएं. इससे मां कृपा करेंगी. सब महालक्ष्मी मां को बहुत प्रिय हैं.

- संपत्ति और संतान पाने के लिए गजलक्ष्मी मां की उपासना करें.

- लक्ष्मी मां का एक रूप अन्नापूर्णा देवी का भी है. कुछ लोग गुस्‍से में भोजन की थाली फेंक देते हैं. अन्‍न का अपमान करते हैं. ऐसा कभी ना करें इससे जिंदगी में  दरिद्रता और दुख आते हैं. ऐसे घर में देवी लक्ष्‍मी कभी वास नहीं करती हैं. 

- घर में स्थायी सुख-समृद्धि के लिए लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी और दूध लें. फिर पीपल के पेड़ की छाया में खड़े रहकर इसे पेड़ की जड़ में डालें. इससे घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

- बार-बार नुकसान हो रहा हो तो रविवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें, फिर उस पर शुद्ध घी का दो मुख वाला दीपक जलाएं. इस दौरान मन में प्रार्थना करें कि धन हानि न हो और देवी लक्ष्‍मी कृपा करें. दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में बहा दें. इस उपाय से बहुत लाभ होगा. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news