Tulsi Tips: सनातन धर्म में बहुत से पौधों को पूजनीय स्थान प्राप्त है. इनमें तुलसी का पौधा भी विशेष स्थान प्राप्त है. तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. और तुलसी पूजा को लेकर कई तरह के नियमों के बारे में बताया गया है. माना जाता है नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और धन का आगमन होता है. भगवान विष्णु और मां तुलसी की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुलसी के पौधे की पूजा के कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. तुलसी के पौधे में एकादशी और रविवार के दिन जल अर्पित करने की मनाही होती है. ऐसा माना जाता है कि दिन तुलसी माता का व्रत होता और उन्हें जल अर्पित करने से व्रत टूट जाता है और फिर व्यक्ति पाप का भागीदार हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, तुलसी माता के एक उपाय व्यक्ति के दुर्भाग्य को दूर करने के लिए खूब कारगार साबित हो सकता है. 


 


ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: अगस्त में कब है रक्षाबंधन का पर्व, नोट कर लें तिथि, महत्व और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त


 


दु्र्भाग्य दूर करने के लिए तुलसी उपाय 


अगर आप अपनी बंद किस्मत को जगाना चाहते हैं या भाग्य को खोलना चाहते हैं तो एकादशी के दिन ये उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी. और दुर्भाग्य कोसो दूर चला जाएगा. इसके लिए आपको करना सिर्फ ये है कि एक मिट्टी का या फिर आटे का दीपक लें . आटे का दीपक बनाते समय ध्यान रखें कि उसमें गलती से भी नमक न डालें. 


इसके बाद संध्या काल में तुलसी जी के पास घी का एक दीपक जला दें और उसमें एक चुटकी हल्दी डाल दें. और इस दीपक को तुलसी की जड़ में रख दें. 


दीपक रखते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि तुलसी मां को गलती से भी स्पर्श न करें. एकादशी और रविवार के दिन मां तुलसी को स्पर्श नहीं करना चाहिए. 


 


ये भी पढ़ें- Surya Nakshatra Transit: ये लोग दुश्‍मनों से हो जाएं सावधान, 8 जून तक पहुंचा सकते हैं बड़ा नुकसान! जानें वजह


 


- अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो इसे मंदिर में भी रखकर आ सकते हैं. साथ ही, दीपक रखते समय इसकी दिशा का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. 


- तुलसी के पौधे की जड़ में ये दीपक उत्तर दिशा में रखें. साथ ही, पौधे में दीपक के साथ थोड़ा सा गुड़ भी रख दें. 


- माना जाता है कि गुड़ भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है और गुड़ व्यक्ति को सौभाग्य की वृद्धि करवाता है. वहीं, हल्दी भी दुर्भाग्य दूर करने में मदद करेगी. ऐसा माना जाता है कि एकादशी के दिन मां तुलसी भगवान विष्णु की सेवा में होती हैं. 


- इसके साथ ही, तुलसी मां के पास बैठकर ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का कम से कम 108 बार जाप अवश्य करें. और अपनी सभी समस्याओं को मां तुलसी और भगवान विष्णु के समक्ष रखें. 


- आटे से बने दीपक को अगले दिन गाय को खिला दें. इस दीपक को इधर-उधर कहीं न रखें. 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)