Vastu Tips For Amla Tree: आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर में आंवले का पेड़ लगाना क्यों माना जाता है शुभ? इस पेड़ से घर वालों को कैसे मिलता है लाभ और घर की कौन सी दिशा में आंवले का पेड़ लगाना है फायदेमंद? चलिए जानते हैं घर में आंवले का पेड़ लगाने के शुभ लाभ.
Trending Photos
Amla Tree Benefit In Hindi: सनातन धर्म में कई पेड़-पौधों को पवित्र और पूजनीय माना गया है. उन्हीं में से एक पेड़ आंवला है. आंवला जितना गुणवान पेड़ है उतना ही इसके धार्मिक लाभ भी मिलते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर में आंवले का पेड़ लगाना क्यों माना जाता है शुभ? इस पेड़ से घर वालों को कैसे मिलता है लाभ और घर की कौन सी दिशा में आंवले का पेड़ लगाना है फायदेमंद? चलिए जानते हैं घर में आंवले का पेड़ लगाने के शुभ लाभ.
आंवले के वृक्ष का धार्मिक महत्व
हिंदू धर्म में आंवले के पेड़ को भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है. इसलिए आंवले का पेड़ और आवंला दोनों ही श्रीहरि विष्णु को बेहद प्रिय हैं. हर साल कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवला नवमी के तौर पर जाना जाता है. आंवला नवमी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है इसलिए इस दिन श्रीहरि विष्णु, मां लक्ष्मी और आंवले के पेड़ का पूजन किया जाता है. मान्यतानुसार जो व्यक्ति आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ की छाया में बैठकर भोजन ग्रहण करता है वो हर तरह के रोग से मुक्त हो जाता है. इसके साथ ही उसके जीवन से सारे पापों का नाश भी हो जाता है.
घर में इस दिशा में लगाएं पेड़
सनातन धर्म के अनुसार घर में आंवले का पेड़ लगाना बेहद शुभ माना गया है. अगर आप घर की उत्तर या पूर्व दिशा में आंवले का पेड़ लगाते हैं तो इससे कई चमत्कारी लाभी प्रदान होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर में रोजाना नियमित तौर पर आंवले के पेड़ का पूजन किया जाता है वहां देवी-देवताओं की कृपा सदैव बनी रहती है.
आंवले का पेड़ घर पर लगाने के लाभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार आंवले का पेड़ घर में लगाना बहुत शुभ होता है. जिस घर के लोग आंवले के पेड़ को घर पर लगाने के बाद नियमित तौर पर जल चढ़ाते हैं वहां सुख-समृद्धि का वास होता है. इसके साथ ही इससे घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी का भी नाश होता है. वहीं इससे परिवार में धन लाभ के रास्ते खुलते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)