Tamil Nadu: मयिलादुथुराई जिले के कुथलम के पास कोनेरीराजपुरम नटराजर मंदिर में आज सुबह 'अरुद्र दर्शन' का आयोजन किया गया. नटराज की यह मूर्ति 8.5 फीट ऊंची है जिसे दुनिया की सबसे ऊंची नटराज मूर्तियों में से एक माना जाता है. ये वीडियो X पर वायरल हुआ तो देख लोग भावुक हो गए. आप भी कीजिए अद्भुत दर्शन.