1- Conch: बद्रीनाथ धाम में आखिर क्यों नहीं बजाया जाता शंख? मान्यता पौराणिक है जिसमें छिपा है गहरा विज्ञान Click Here To Read Full Story


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू मान्यताओं के हिसाब से चार धामों में से एक बद्रीनाथ (Badrinath Dham Temple) की विशेष महिमा है. भगवान श्री हरि विष्णु स्वयं यहां विराजते हैं. इसलिए इसे धरती का बैकुंठ भी कहा जाता है. बद्रीनाथ धाम में अगर आपको दर्शन करने का सौभाग्य मिला होगा तो आपने गौर किया होगा वहां मंदिर में शंख (Conch) नहीं बजाया है जबकि शंख ध्वनि के फायदों और उसे बजाने से होने वाले फायदों को विज्ञान भी अपनी मान्यता देता है. दरअसल बद्रीनाथ धाम में शंख नहीं बजाए जाने के कई कारण हैं जिसमें  पौराणिक, धार्मिक मान्यताओं के अलावा वैज्ञानिक वजह भी है. ऐसे में अब आप भी जानिए बद्रीनाथ मंदिर में शंख न बजाने की क्या है वजह.


2- Chhath Puja 2022 Day 1: छठ महापर्व हुआ शुरू, नहाय-खाय पर लगाएं इस चीज का भोग; साल भर रहेंगे स्वस्थ Click Here To Read Full Story


आस्था और विश्वास का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज से हो गई है. इस चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इस कठिन पर्व में व्रती को लगभग 36 घंटे तक निर्जल व्रत रखना होता है. आपको बता दें कि हिंदू पंचांग के मुताबिक,हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का दिन नहाय-खाय का होता है.


3- Chhath Puja 2022: आस्था का महापर्व छठ शुरू, जानें व्रती महिलाएं क्यों पहनती हैं सूती साड़ी? Click Here To Read Full Story


छठ पूजा संतान की लंबी आयु, परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए किया जाता है. इस चार दिन के पर्व में व्रती महिला और पुरुष 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सूर्यदेव और छठी मईया की पूजा करते हैं. इस दौरान उपवास के साथ कई तरह के कठिन नियमों का पालन करना होता है. छठ पर व्रती महिलाएं सूती साड़ी पहनती हैं. हालांकि, कई लोग नहीं जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है. 


4- Guru Margi 2022: नवंबर में इन राशि वालों का होगा भाग्‍योदय! मार्गी गुरु देंगे प्रमोशन, तेजी से बढ़ेगी इनकम Click Here To Read Full Story


ज्‍योतिष शास्‍त्र में देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान, धन और संतान का कारक ग्रह माना जाता है. इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में गुरु शुभ स्थिति में हों उन्‍हें जीवन में खूब सफलताएं मिलती हैं. वैवाहिक जीवन अच्‍छा रहता है. बीती 29 जुलाई 2022 से गुरु स्‍वराशि मीन में वक्री हैं, जिसका अशुभ असर कई राशियों पर हो रहा है. लेकिन आने वाले 24 नवंबर 2022 से गुरु मार्गी होने जा रहे हैं. गुरु की अपनी ही राशि में सीधी चाल कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ फल देगी. आइए जानते हैं मार्गी गुरु किन राशियों के लिए शुभ रहेंगे. 


5- Chandra Grahan 2022: 15 दिन के अंदर लगने वाला है दूसरा ग्रहण! साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का ऐसा होगा असर Click Here To Read Full Story


साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को देव दीपावली के दिन लगने जा रहा है. हिंदू धर्म और ज्‍योतिष में ग्रहण को शुभ नहीं माना गया है. जबकि इस साल ऐसा संयोग बना है कि महज 15 दिन के अंदर 2 ग्रहण लग रहे हैं. दिवाली के एक दिन बाद 25 अक्‍टूबर को सूर्य ग्रहण लगा था और अब 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. 


6- Baba Vanga Predictions: खतरनाक है अगले 2 महीने का समय! सच हुई ये भविष्‍यवाणी तो भारत में मच सकती है तबाही Click Here To Read Full Story


बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणियां पूरी दुनिया में चर्चित हैं. भारत के मामले में ही उनकी कई भविष्‍यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. एक बार फिर उनकी एक खतरनाक भविष्‍यवाणी सच होने का डर सता रहा है. ये भविष्‍यवाणी साल 2022 के लिए की गई है और साल खत्‍म होने में केवल 2 महीने का समय बाकी है. यदि ये भविष्‍यवाणी सच होती है तो भारत के लिए बड़ी समस्‍या पैदा हो सकती है.  


7- Lunar eclipse 2022: इन राशि वालों की खुशियों पर 'ग्रहण' लगाएगा चंद्र ग्रहण! जानें सभी 12 राशियों पर असर Click Here To Read Full Story


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण का नकारात्‍मक असर न केवल लोगों के जीवन बल्कि पूरी धरती पर पड़ता है. 8 नवंबर को लग रहा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 25 अक्‍टूबर को लगे सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद लग रहा है. सूर्य ग्रहण कार्तिक मास की अमावस्‍या पर लगा था और चंद्र ग्रहण कार्तिक मास की पूर्णिमा पर लग रहा है. इस तरह 15 दिन में एक ही पक्ष के अंदर 2 ग्रहण लगना बहुत अशुभ है. आइए जानते हैं देव दीपावली पर लग रहे इस चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर कैसा असर पड़ेगा. 


8- Sleeping Direction: इस दिशा में भूलकर भी न सोएं महिलाएं, वैवाहिक जीवन में आ जाएगी खटास Click Here To Read Full Story


वैवाहिक जीवन सुखी और मधुर हो. इसके लिए महिला और पुरुष दोनों ही भरसक प्रयास करते हैं. हालांकि, इसके बावजूद कई लोगों का दांपत्य जीवन सुखी नहीं होता है. इ्सके पीछे का कारण वास्तु हो सकता है. बेडरूम घर का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है. ऐसे में इसका वास्तु ठीक होना काफी मायने रखता है. हालांकि, कई बार बेडरूर को वास्तु के हिसाब से बनाए जाने के बावजूद भी शुभ फल नहीं मिलता है. इसकी वजह सोने की दिशा हो सकती है. शादीशुदा कपल्स को सही दिशा में सोना बेहद जरूरी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि शादीशुदा महिला को किस दिशा में सोना चाहिए.


9- Vastu Tips: घर ले आएं कामधेनु की मूर्ति और इस दिशा में करें स्थापित, चमक उठेगी सोई किस्मत Click Here To Read Full Story


घर का वास्तु अगर ठीक हो तो जीवन में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. घर के डिजाइन से लेकर वहां रखी हर वस्तु का संबंध कहीं न कहीं वास्तु से होता है. लोग अपने घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए कई तरह की पेटिंग्स, पौधों और मूर्तियों का प्रयोग करते हैं. हालांकि, इन वस्तुओं को घर पर रखने या लगाने से पहले वास्तु का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इनमें से कई चीजों को काफी शुभ माना जाता है, जिनमें कामधेनु गाय की मूर्ति भी शामिल है.   


10- Lucky Finger: इस तरह की अंगुली वाली लड़कियां होती हैं सौभाग्यशाली, पति के लिए मानी जाती हैं लकी Click Here To Read Full Story


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, किसी भी इंसान के हाथ-पैर, मुंह और शरीर की बनावट को देखकर उसके व्यक्तिव और भविष्य के बारे में बहुत कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है. हाथों की अंगुलियां इंसान के शरीर का बेहद अहम हिस्सा मानी जाती हैं. इसके जरिए भी इंसान के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. लड़कियों की बात करें तो उनके अंगुलियों के बनावट की गणना करके ये बताया जा सकता है कि उनका आगामी भविष्य, वैवाहिक जीवन या पति के लिए किस तरह की साबित होंगी.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें