वॉशिंगटन: चॉकलेट पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है, दरअसल वैज्ञानिकों के नये अध्ययन की माने तो नियमित तौर पर इसके सेवन का संबंध संज्ञानात्मक क्षमता के बेहतर काम करने से है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि चॉकलेट और कोकोआ फलेवनल्स का संबंध स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं में सुधार से रहा है और हृदय संबंधी मामलों में यह चीज स्थापित हो चुकी है लेकिन न्यूरोकॉगनिशन और व्यवहार में चॉकलेट के प्रभाव के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध थी।


यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका के मेन यूनिवर्सिटी और लक्जमबर्ग स्वास्थ्य संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने 23 से 98 वर्ष के 968 लोगों पर यह अध्ययन किया। मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को आंकने के लिए प्रतिभागियों ने कई तरीके की जांच में हिस्सा लिया। ऐपिटाइट नामक जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि चॉकलेट के लगातार सेवन का संबंध मस्तिष्क की विभिन्न कार्यप्रणालियों से है।