Amit Shah Fake Video Case: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. दर्ज मामले के मुताबिक 2 मई को 10:30 बजे राजेश ठाकुर को दिल्ली में उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया गया है.
Trending Photos
Amit Shah Fake Video Case: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने नोटिस भेजा है. दिल्ली पुलिस ने 2 मई, 2024 दिन गुरुवार की सुबह 10.30 बजे राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस स्पेशल के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस की तरफ से यह नोटिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को छेड़छाड़ कर फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में भेजा है.
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े फेक वीडियो के मामले में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. दर्ज मामले के मुताबिक 2 मई को 10:30 बजे राजेश ठाकुर को दिल्ली में उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया गया है. आरोप है कि अमित शाह के खिलाफ जो फेक वीडियो चल रहा है उसे पर सोशल साइट्स पर रिट्वीट किया गया था.
यह भी पढ़ें:रोहिणी आचार्य का अपने ही पिता के हमनाम से सामना, क्या चुनावी रण में आ गए लालू यादव?
दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज मामले पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि दिल्ली पुलिस के द्वारा एक नोटिस जरूर प्राप्त हुआ है, लेकिन यह समझ से परे है कि आखिर वह नोटिस क्यों किया गया? राजेश ठाकुर ने कहा कि जिसे जो मन आ रहा है वह कर रहा है. अगर कोई शिकायत है तो पहले यह देखना चाहिए था कि सोशल साइट्स पर वह चीज है या नहीं.
यह भी पढ़ें:'पीठ में आज ये खंजर मारा है', मुकेश सहनी के बयान पर भड़के मंत्री हरि सहनी
कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटिस में मांगा गया है कि लैपटॉप सहित गैजेट्स जमा करने हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव का माहौल है और चुनाव हमारी व्यवस्था है तो इस तरीके से बिना जांच पड़ताल किये नोटिस देकर तुरंत से बुला लेना यह ठीक नहीं है. हालांकि, इस मामले पर कानूनी राय ली गईं है.
रिपोर्ट: कामरान जलीली