Science Fact: चूहे को भगाने के लिए आपने ना जाने किस-किस तरह के नुस्खे अपनाए होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं चूहे केले की वजह से भी दूर भागते है. ऐसा क्यों होता है इसकी वजह मैकगिल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने बताई. उन्होंने एक रिसर्च के दौरान बताया कि केले में एक खास तरह का कैमिकल होता है जिसे सूंघकर चूहे दूर भागते है. जानिए इस फैक्ट के बारे में.
Trending Photos
Interesting Story: घर में अगर एक भी चूहा दिख जाए तो लोग परेशान हो जाते हैं. चूहे घरों में गंदगी तो करते ही हैं, इसके साथ घर का इतना सारा सामान खराब कर देते हैं. खाने के अलावा कपड़ों को भी काट देते हैं. आपको जानकार हैरानी हो सकती है कि ये चूहे केले से डरते हैं. क्योंकि केले में एक खास तरह का कैमिकल होता है. जिससे सूंघकर चूहे उल्टे भागते हैं. रिसर्च के दौरान वैज्ञानिकों को पता चला कि चूहों में स्ट्रेस हॉर्मोन पाया जाता है. जिस वजह से चूहे टेंशन में आ जाते हैं. जानिए इस तथ्य के बारे में.
केले से क्यों डर जाते हैं चूहे?
साइंस एडवांसेज (Science Advances) जर्नल में एक शोध आया है जिसके मुख्य लेखक जेफरी मोगिल है. वर्जिन नर चूहे, चुहिया के बच्चों पर आक्रमक होने के लिए जाने जाते है. उनके मुताबिक, शोध में उन्होंने पाया कि चुहिया बच्चों को बचाने के लिए एक विशेष काम करती है. चुहिया इस आक्रमकता से बचाने के लिए अपने शरीर से मूत्र के जरिये कैमिकल बाहर निकालती है. इस कैमिकल को सूंघकर नर चूहे उससे दूर जाते हैं. शोध के समय पता चला कि ऐसा ही कैमिकल केले में भी पाया जाता है. इस कैमिकल को सूंघकर चूहों में तनाव बढ़ जाता है.
रिसर्च में हुआ कुछ ऐसा
केले की खुशबू सूंघकर चूहे बेचैन हो गए. वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि के लिए केले का तेल लिया, जो बिल्कुल चुहिया के मूत्र की तरह महक रहा था. उन्होंने इस तेल को रुई में लगाकर चूहों के पिंजरे में रख दिया. उसके बाद जैसे ही चूहों ने इसे सूंघा, उनके तनाव का स्तर काफी हद तक वैसा ही बढ़ गया, जैसे चुहिया के मूत्र के पास जाकर बढ़ता है. खास बात यह है कि ये टेंशन ज्यादातर वर्जिन नर चूहों में ही बढ़ी थी, इसका मतलब यह हुआ कि अगर चूहों के पास केले की महक पहुंचे तो नर चूहे उस जगह पर रह ही नहीं पाएंगे
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर