Quantum Teleportation: रिसर्चर्स ने फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट केबल के जरिए क्वांटम टेलीपोर्टेशन करके दिखाया है. इस दौरान, उस केबल के जरिए इंटरनेट डेटा का ट्रांसफर भी होता रहा. क्वांटम टेलीपोर्टेशन, क्वांटम एंटैंगल्ड कणों का इस्तेमाल करके बड़ी दूरियों तक सूचना भेजने-रिसीव करने का एक जरिया है. Optica जर्नल में छपी स्टडी में, रिसर्चर्स ने कहा कि इस कामयाबी का मतलब है कि क्वांटम कम्युनिकेशन के लिए मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर इस्तेमाल हो सकता है. लीड रिसर्चर और अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, प्रेम कुमार ने कहा, 'यह बेहद उत्साहित करने वाला है क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि यह संभव है.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुमार ने कहा कि 'हमारी रिसर्च दिखाती है कि अगली पीढ़ी के क्वांटम और क्लासिकल नेटवर्क्स एक यूनिफाइड फाइबर ऑप्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से चलाए जा सकते हैं. मूल रूप से, यह क्वांटम कम्युनिकेशन को अगले लेवल तक ले जाने का रास्ता खोलता है.' उन्होंने बताया, 'ऑप्टिकल कम्युनिकेशन में, सारे सिग्नल प्रकाश में कन्वर्ट किए जाते हैं. यानी उनमें प्रकाश के करोड़ों कण होते हैं, जबकि क्वांटम इंफॉर्मेशन में इकलौते फोटॉन यूज किए जाते हैं.'


क्वांटम कम्युनिकेशन के साथ इंटरनेट भी चलेगा!


चूंकि, इंटरनेट केबल्स प्रकाश के कणों से भरी होती हैं, इसलिए यह माना गया था कि वे क्वांटम टेलीपोर्टेशन के लिहाज से ठीक नहीं होंगी क्योंकि अकेला फोटॉन खोकर रह जाएगा. लेकिन रिसर्चर्स ने एक प्रकाश की एक खास वेवलेंथ का पता लगाया है जो स्पेशल फिल्टर लगाने पर उस शोर को कम कर सकती है. कुमार ने कहा, 'हमने पाया कि हम क्लासिकल चैनल्स की मौजूदगी में भी, उनकी दखलअंदाजी के बिना क्वांटम कम्युनिकेशन कर सकते हैं.'


यह भी पढ़ें: पृथ्‍वी पर लाखों साल पुराना टाइम कैप्सूल! अंटार्कटिका की जमी हुई झील में जीवन की खोज


अपनी थ्‍योरी को टेस्ट करने के लिए, टीम ने 30 किलोमीटर लंबा फाइबर-ऑप्टिक केबल बिछाया. वे इसके जरिए क्वांटम इंफॉर्मेशन और इंटरनेट ट्रैफिक को एक साथ भेजने में सक्षम थे. अब रिसर्च टीम इसी प्रयोग को लंबी केबल्स के साथ दोहराने की कोशिश कर रही है. वे मानक अंडरग्राउंड केबल का भी इस्तेमाल करने की सो रहे हैं.


विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!