अंतरिक्ष में भारत ने एक और इतिहास रच दिया है. ISRO का आदित्य L1 मुश्किल माने जा रहे लैंग्रेज प्वाइंट पर पहुंच गया है. इस मिशन की कामयाबी पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि आदित्य L1 के अपने स्थान पर पहुंचने के साथ भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की है. लेकिन इस बीच वैज्ञानिकों से समझिए सूर्य के उस तापमान के बारे में जो अपने आप में किसी रहस्य से कम नहीं. वैज्ञानिकों में इस बात को लेकर उत्सुक्ता है कि आखिर सूर्य के भीतर का तापमान उसकी सतह के मुकाबले कम क्यों होता है. माना जा रहा है कि ISRO का आदित्य L1, इस रहस्य से भी पर्दा उठा सकता है.